एक अच्छा कलाकार बनने के लिए अच्छा इंसान बनना जरूरी है।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा/यूपी ब्रेकिंग न्यूज़
बाराबंकी। एक अच्छा कलाकार बनने के लिए अच्छा इंसान बनना जरूरी है। दुनिया का हर इंसान कलाकार है और दुनिया रंगमंच जिसे अच्छी इंसानियत के बदौलत सजाया और संवारा जा सकता है। ऐसा तभी संभव है जब हमें अपने अतीत, अपनी परंपरा तथा भारतीयता के बारे में जानने व समझने का मौका मिले। यह बातें फिल्म निर्देशक व अभिनेता आदित्य ओम ने गांधी भवन में महात्मा गांधी स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कही।
इस मौके पर श्री ओम ने महात्मा गांधी स्पोर्ट्स क्लब से जुड़े 25 खिलाड़ियों को सम्मानित किया। वहीं श्मसानघाट का जीर्णाेद्धार कराने वाले सेवादार मंडल के संयोजक एवं समाजसेवी साकेत संत मौर्या को सामाजिक सहभागिता सम्मान के अर्न्तगत मोमेंटो देकर सम्मानित किया। श्री ओम ने आगे कहा कि महात्मा गांधी स्पोर्ट्स क्लब खेल जगत में बेहतरीन काम कर रहा है। खेल से बच्चों का भविष्य तराशा जा सकता है। जो खिलाड़ी अच्छा खेलता है उसे कोई नहीं रोक सकता है। अपनी मेहनत और लगन से कोई भी खिलाड़ी बेहतर खेल का प्रदर्शन करके अपनी अलग पहचान बना सकता है। महात्मा गांधी स्पोर्ट्स क्लब के संस्थापक राजनाथ शर्मा ने कहा कि आदित्य ओम का बाराबंकी से आत्मीय रिश्ता रहा है। उन्होंने इसी शहर में प्राथमिक शिक्षा ग्रहण की। उनके पिता स्व रमाशंकर सिंह भारतीय प्रशासनिक सेवा के कर्मठ और ईमानदार अधिकारी रहे हैं। 80 के दशक में बाराबंकी में अपर जिलाधिकारी के पद पर रहते हुए जनता के हितार्थ कई कार्य किए। क्लब के अध्यक्ष एवं पूर्व हॉकी खिलाड़ी सलाउद्दीन किदवई ने कहा कि युवाओं में सीखने की ललक और जानने की जिज्ञासा ही उसे जिदगी में सफलता के मुकाम तक पहुंचाती है।
कार्यक्रम का संचालन पाटेश्वरी प्रसाद ने किया। इस मौके पर मुख्य रूप से विनय कुमार सिंह, मृत्युंजय शर्मा, सत्यवान वर्मा, प्रशांत पांडेय, परवेश वर्मा, इफ्तिखार हुसैन, प्रदीप सिंह, राजेश यादव, मुजीब अहमद, साकेत संत मौर्य, रंजय शर्मा, अखलाद अयाज़ अंसारी, मो अरसलान, महेंद्र रावत, मो समद, महफूज अयाज़ अंसारी, मो एतिशाम, मो शहजान, तौसीफ अहमद, सचिन कुमार, अफ्फान अंसारी, रहमत अली, मो ताहा आदि लोग उपस्थित रहे।