एका पुलिस टीम द्वारा गाड़ियों के साइलेंसर चोरी करने वाले 02 शातिर अभियुक्तों को चोरी के 04 साइलेंसर बरामद सहित किया गिरफ्तार।[फिरोजाबाद]

एका पुलिस टीम द्वारा गाड़ियों के साइलेंसर चोरी करने वाले 02 शातिर अभियुक्तों को चोरी के 04 साइलेंसर बरामद सहित किया गिरफ्तार ।
रिपोर्ट – शिवा वर्मा संपादक
जनपद फिरोजाबाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन चक्रव्यूह के अन्तर्गत थाना एका पुलिस टीम द्वारा गाड़ियों के साइलेंसर चोरी करने वाले 02 शातिर अभियुक्तों को चोरी के 04 साइलेंसर बरामद सहित किया गिरफ्तार ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त गण:-
1-फिरोज पुत्र हसमुद्दीन निवासी ग्राम नौशेरा थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
2- जावेद पुत्र हुसैन अली निवासी नई बस्ती बोजिया थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
फरार हुए अभियुक्त गण:-
1- नईम अहमद पुत्र हबीब खां निवासी नौशेरा थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
2- शाहरुख पुत्र ना मालूम निवासी पेट्रोल पंप के पास ओछा रोड थाना जसराना फिरोजाबाद ।
पूछताछ का विवरण:-
अभियुक्त गण चार पहिया वाहनों , विशेषतया इको गाड़ी को किराए पर लेकर किसी घर या रेस्टोरेंट पर ले जाते थे और बहाने से खाना खाने के लिए चालक को भी अपने साथ बिठा लेते थे और इतनी ही देर में मौका लगते ही अपने एक अन्य साथी नईम अहमद पुत्र हबीब खां निवासी नोसेरा थाना शिकोहाबाद की मदद से गाड़ी का साइलेंसर निकाल कर उसके स्थान पर पुराना साइलेंसर लगा देते थे । अभियुक्त गण ने बताया कि चोरी कर साइलेंसर शाहरुख पुत्र ना मालूम निवासी ओछा रोड थाना जसराना को 8 से 21000 में बेच देते थे । अभियुक्त गण के कब्जे से गाड़ियों से चोरी किए गए चार साइलेंसर बरामद हुए , जिनमें थाना एका के अपराध संख्या 127/21 धारा 379 भादवि से संबंधित साइलेंसर भी है ।