Advertisement
उन्नाव

एसओजी / सर्विलास की संयुक्त टीम व थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा मुठभेड़ में दो 25-25 हजार के ईनामिया दो अतर्जनपदीय लुटेरों सहित चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

जनपद उन्नाव पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक उन्नाव व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एसओजी / सर्विलास की संयुक्त टीम व थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा मुठभेड़ में दो 25-25 हजार के ईनामिया दो अतर्जनपदीय लुटेरों सहित चार अभियुक्तों को दो पिस्टल 32 बोर मय 08 जिंदा कारतूस व 10 खोखा कारतूस एवं 02 तमंचा 315 बोर मय 07 खोखा कारतूस तथा 02 मोटरसाइकिल व दो मोबाइल व दो तोडिया सफेद धातु व 3000 / – रूपये नकद बरामद कर गिरफ्तार किया गया । संक्षिप्त विवरण- दिनाक 29.06.2021 को थाना कोतवाली सदर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की थाना मौरावा क्षेत्रातर्गत हुई लूट ( मु 0 अ 0 स 0 104/21 धारा 394/411 भा 0 द 0 वि 0 ) से संबन्धित अभियुक्त जो वर्तमान समय में 25-25 हजार के ईनामिया है तथा धनराज लोध व अजय पटेल लखनऊ के थाना गुडम्बा में भी 10-10 हजार रूपये के ईनामिया है , दोस्ती नगर में फायर सर्विस के पास खेतों में बैठे हुए है । सूचना पर एसओजी / सर्विलास व थाना कोतवाली सदर की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर पहुंच कर घेराबंदी की गई , जहा 05-06 व्यक्ति बैठे हुए दिखाई दियो सभी बदमाशों को चेतावनी देते हुए आत्मसमर्पण करने के लिये कहा गया तभी बदमाशों ने जान से मारने की नियत से पुलिस पर अधा धुन्ध फायरिंग कर दी । जिसमें उ 0 नि 0 प्रेम नरायण सरोज , का 0 विजय कुमार व का 0 अमर सिंह घायल हो गए । पुलिस द्वारा आत्मसुरक्षार्थ फायरिंग शुरू की गई जिसमें दो बदमाशों 1. धनराज लोध पुत्र हनुमान लोध नि 0 अकोहरी थाना मौरावा जनपद उन्नाव 2. अजय पटेल पुत्र श्री राजकिशोर नि 0 भोला गज थाना पुरवा जनपद उन्नाव को पैरों में गोली लगी , जिससे वो लखड़ाकर गिर गये तथा दो अन्य बदमाशो 3 . विजय कुमार कुशवाहा पुत्र राम कुमार कुशवाहा नि 0 कलानी काछिनखेड़ा सुमेरपुर थाना पुरवा जनपद उन्नाव 4 . देवेन्द्र कुमार लोध उर्फ देव पुत्र रामबली लोध नि 0 चैनपुर मवइया थाना बिहार जनपद उन्नाव को गिरफ्तार किया गया । अंधेरे का फायदा उठाकर लल्लू रावत पुत्र रजपाल रावत नि 0 टीकरखुर्द थाना पुरवा जनपद ठउन्नाव व आशीष चौरसिया उर्फ अशू पुत्र ज्ञान प्रकाश नि ० मोहल्ला दलीगढ़ी रजाबाजार कस्था व थाना पुरवा जनपद उन्नाव भाग निकले । भागे हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमे प्रयासरत है । धनराज लोध उपरोक्त की तलाशी ली गई तो दाहिने हाथ में एक अदद पिस्टल 32 बोर बरामद हुई तथा लगे हुए मैगजीन में 03 अदद जिंदा कारतूस बरामद हुए एवं दूसरे अभियुक्त अजय कुमार पटेल उपरोक्त की तलाशी ली गई तो दाहिने हाथ में 32 बोर पिस्टल व लगे मैगजीन में 05 अदद जिदा कारतूस 32 बोर बरामद हुए । तीसरे अभियुक्त विजय कुमार कुशवाहा उपरोक्त की तलाशी ली गई तो एक अदद तमंचा 315 बोर मय दो जिदा कारतूस बारमद हुए तथा चौथे अभियुक्त देवेन्द्र कुमार लोधी उपरोक्त की तलाशी लेने पर 01 अदद जिंदा कारतूस बरामद हुआ । उक्त घटना के संबन्ध में मु 0 अ 0 सं 0 506/21 धारा 307 भा द 0 वि 0 व मु 0 अ 0 स 0 507,508,509,510 / 21 धारा 3/25 आयुध अधिनियम व मु 0 अ 0 स 0 511/21 धारा 41/411 भा 0 द 0 वि 0 पजीकृत किया गया है ।

पूछताछ का विवरण: –

आज दिनांक 29.06.2021 को गिरफ्तार अभियुक्त धनराज लोध उपरोक्त व अजय कुमार पटेल से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि हम लोगों ने कुछ समय पूर्व गुजरात में एक पेट्रोल टकी पर लूट की थी , जिसमें दो लोगो को गुजरात पुलिस कुछ दिन पहले पकड़ कर ले गई जिसमें हम दोनो फरार हैं तथा दिनाक 30.04.2021 को हम लोगों के साथ मोनू मिश्रा , गोपाल कश्यप व संगीता कश्यप ने मिलकर गुडम्बा थाने में अजली ज्वेलर्स को लूटने का प्रयास किया था , जिसमें गोपाल कश्यप और संगीता कश्यप पकड़े गये थे व दिनाक 16.06.2021 को समय करीब 16.30 बजे हम दोनो लोग तथा लल्लू रावत व आशीष चौरसिया ने मिलकर एस एस ज्वैलर्स बिजनौर में लूटने का प्रयास किया था और एक व्यक्ति को गोली मार दी थी । हम दोनों ने जनपद उन्नाव में कई जगह लूट को अंजाम दिया है ।

अभियुक्तगण का नाम व पता:-

विज्ञापन

1. धनराज लोध पुत्र हनुमान लोध नि 0 अकोहरी थाना मौरावा जनपद उन्नाव उम्र करीब 35 वर्ष
2. अजय पटेल पुत्र राजकिशोर पटेल नि 0 भोलागंज थाना पुरवा जनपद उन्नाव उम्र करीब 29 वर्ष 3. विजय कुमार कुशवाहा पुत्र राम कुमार कुशवाहा नि ० कलानी काछिनखेड़ा सुमेरपुर थाना बिहार जनपद उन्नाव उम्र करीब 30 वर्ष 4. देवेन्द्र कुमार उर्फ देव लोध पुत्र रामबली लोध नि 0 चैनपुर मवइया थाना बिहार जनपद उन्नाव उम्र करीब 34 वर्ष

विज्ञापन 2

फरार अभियुक्तगणों का नाम व पता:-

विज्ञापन 3

1. लल्लू रावत पुत्र रजपाल रावत नि 0 टीकरखुर्द थाना पुरवा जनपद उन्नाव उम्र करीब 42 वर्ष 2. आशीष चौरसिया उर्फ अशुल चौरसिया पुत्र ज्ञान प्रकाश चौरसिया नि 0 मो 0 दलीगढी रजाबाजार थाना पुरवा जनपद उन्नाव उम्र करीब 32 वर्ष बरामदगी का विवरण 1. दो अदद पिस्टल 32 बोर मय 08 जिंदा कारतूस व 10 खोखा कारतूस 2. दो अदद तमंचा 315 बोर मय तीन जिंदा कारतूस व 07 खोखा कारतूस 3. दो अदद मोबाइल फोन 4.दो अदद मोटरसाइकिल 5. दो जोड़ी तोडिया सफेद धातू 6.3000 / – रुपये नकद

विज्ञापन 4

आपराधिक इतिहास अभियुक्त धनराज लोध:-

विज्ञापन 5

1. मु 0 अ 0 सं 0 625/07 धारा 394/411 भा द 0 वि 0 थाना असोहा 2. मु 0 अ 0 स 0 653/07 धारा 3/25 आर्स एक्ट थाना असोहा 3. मु 0 अ 0 सं 0 540/06 धारा % गुण्डा एक्ट थाना मौरावा 4. मु 0 अ 0 स 0 411/05 धारा 325/323/504 भा 0 द 0 वि 0 थाना मौरावा 5. मु 0 अ 0 सं 0 1159/07 धारा 392/411 भा द 0 वि 0 थाना मौरावा 6. मु 0 अ 0 स 0 1300/07 धारा 2/3 यूपी गैंगस्टर एक्ट थाना अचलगज 7. मु 0 अ 0 सं 0 479/07 धारा 392/411 भा 0 द 0 वि 0 थाना बिहार 8. मु 0 अ 0 सं 0 1302/07 धारा 307 भा 0 द 0 वि 0 व 3/25 आर्स एक्ट थाना बीघापुर 9. मु 0 अ 0 सं 0 355/05 धारा 302/34 भा 0 द 0 वि 0 थाना मौरावा 10. मु 0 अ 0 सं 0 289/12 धारा 222/ 223/224 भा 0 द 0 वि 0 थाना कोतवाली सदर 11. मु 0 अ 0 सं 0 725/07 धारा 394/411 भा 0 द 0 वि 0 थाना असोहा 12.मु 0 अ 0 स 0 41/11 धारा 224 भा 0 द 0 वि 0 थाना जीआरपी जनपद उन्नाव 13. मु 0 अ 0 स 0 46/13 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट थाना मौरावा 14. मु 0 अ 0 सं 0 155/18 धारा 307 भा 0 द 0 वि 0 थाना पुरवा 15. मु 0 अ 0 0 146/18 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना पुरवा 16. मु 0 अ 0 0 157/18 धारा 41/411 भा 0 द 0 वि 0 थाना पुरवा 17. मु 0 अ 0 स 0 178/03 धारा 457/380/411 भा 0 द 0 वि 0 थाना असोहा 18. मु 0 अ 0 स 0 266/20 धारा 307 भा 0 द 0 वि 0 थाना मौरावा 19. मु 0 अ 0 सं 0 267/20 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना मौरावा 20. मु 0 अ 0 सं 0 104/21 धारा 394/411 भा 0 द 0 वि 0 थाना मौरावा 21. मु 0 अ 0 सं 0 506/21 धारा 307 भा 0 द 0 वि 0 थाना कोतवाली सदर 22. मु 0 अ 0 स 0 511/21 धारा 41/411 भा 0 द 0 वि 0 थाना कोतवाली सदर 23. मु 0 अ 0 सं 0 507/11 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना कोतवाली सदर

आपराधिक इतिहास अभियुक्त अजय पटेल:-

1. मु 0 अ 0 स 0 438/12 धारा 392 भा 0 द 0 वि 0 थाना पुरवा 2. मु 0 अ 0 सं 0 443/12 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना पुरवा 3. मु 0 अ 0 स 0 442/12 धारा 379/411 भा 0 द 0 वि 0 थाना बिहार 4. मु 0 अ 0 स 0 445/12 धारा 394 भा 0 द 0 वि 0 थाना अजगैन 5. मु 0 अ 0 सं 0 323/12 धारा 147/148/149/307/34 भा 0 द 0 वि 0 थाना बीघापुर 6. मु 0 अ 0 स 0 645/17 धारा 3/25 आर्स एक्ट थाना मौरावा 7. मु 0 अ 0 स 0 104/21 धारा 394/411 भा 0 द 0 वि 0 थाना मौरावा 8. मु अ 0 स 0 506/21 धारा 307 भा 0 द 0 वि 0 थाना कोतवाली सदर 9. मु 0 अ 0 सं 0 511/21 धारा 41/411 भा 0 द 0 वि 0 थाना कोतवाली सदर
10. मु 0 अ 0 सं 0 508/11 धारा 3/25 आर्क्स एक्ट थाना कोतवाली सदर

गिरफ्तार करने वाली एसओजी / सर्विलांस टीम:-

1.उ 0 नि 0 गौरव कुमार प्रभारी एसओजी / सर्विलास टीम 2. हे 0 का 0 खैरूल बशर

3. हे 0 का 0 अब्दुल जब्बार सर्विलास सेल 4.हे 0 का 0 रोहित शर्मा

5. हे 0 का 0 मो 0 शमीम खान 6. का 0 राधेश्याम सर्विलास सेल

7. का 0 अमर सिंह गिरफ्तार करने वाली थाना कोतवाली सदर।

पुलिस टीम:-

1.प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह 2. 40 उ 0 नि 0 सुधाकर सिंह

3. उ 0 नि 0 प्रेम नरायण सरोज 4. उ 0 नि 0 बृजेश कुमार सिंह

5. हे 0 का 0 सुल्तान सिंह 6. का 0 विपिन कुमार।

7. का 0 चालक रजनीश कुमार 8. का 0 विजय।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!