बाराबंकी
एकदिवसीय निशुल्क जांच शिविर का आयोजन सैकड़ो ग्रामीणों ने निशुल्क जांच कराई।

रिपोर्ट :-शिवा वर्मा (सम्पादक)
बाराबंकी। कस्बा जैदपुर के मौहल्ला गढ़ी कदीम में
असद क्लीनिक के सामने अविचल डायनेमिक सेंटर बाराबंकी द्वारा एक दिवसी
निशुल्क कैंप का आयोजन किया गया जिसमें डायनेमिक सेंटर के जफर अली, नीरज वर्मा, हरिमोहन शर्मा, अमित कुमार,अमन यादव,उस्मान उस्मानी,अभिजीत सेन,
द्वारा निशुल्क जांच सैंपल लिए गए। योजना का लाभ जैदपुर व आसपास के सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों ने निशुल्क जांच कराई।