Advertisement
बहराइच

एंटी रोमियो टीम जनपद बहराइच मे एंटीरोमियो के तहत उच्चाधिकारियो द्वारा दिए गए

रिपोर्ट-समित अवस्थी मंडल संपादक प्रतिनिधि मंडल संपादक अयोध्या/ देवी पाटन
बहराइच- एंटी रोमियो टीम जनपद बहराइच मे एंटीरोमियो के तहत उच्चाधिकारियो द्वारा दिए गए आदेशों , निर्देशो के क्रम मे महिलाओं से बातचीत कर उनकी समस्यायो को मद्दे नजर रखते हुए महिलाओ पर हो रहे अपराध के प्रति उन्हें जागरूक किया गया तथा महिला संबंधित घटित अपराध की शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1090,1098,1076, 112, 181, 108 up.cop……. etc व साइबर संबंधित अपराध शिकायत के लिए टोल फ्री नं0 1930, , की जानकारी दी गई तथा सरकारी योजनाये (कन्या सुमंगला योजना, मातृ वंदना योजना, बृद्धा पेंशन योजना, …..etc) महिलाओं से उनकी समस्याओ के बारे में पूछते हुए जानकारी दी गई।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!