अयोध्याउत्तर प्रदेशबाराबंकी
उप जिलाधिकारी ने जरूरत मंदो को वितरण किये कम्बल।

रिपोर्ट:- पुष्पेन्द्र कुमार वर्मा।
निन्दूरा (बाराबंकी) कड़ाके की भीषण ठंड के चलते तहसील प्रशासन द्वारा गांव में कम्बल वितरित किए गए।
बुधवार को तहसील फतेहपुर के उप जिलाधिकारी डाक्टर सचिन कुमार वर्मा व तहसीलदार राहुल सिंह के निर्देशन में राजस्व निरीक्षक रंजीत कुमार एवं लेखपाल शैलेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा ग्राम पंचायत बड्डूपुर, बड़ागांव, झरसवां,गोडैचा,डफरपुर आदि गांवों में भीषण कड़ाके की ठंड के चलते गरीब असहारा महिला व पुरुषों को कंबल वितरित किए गए। इस अवसर पर सभी गांव के ग्राम प्रधान और समाजसेवी उपस्थित थे।