उपेंद्र सिंह रावत सांसद की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति‘दिशा’ की बैठक आहूत की गई।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा/यूपी ब्रेकिंग न्यूज
बाराबंकी। जिला ग्राम्य विकास अभिकरण स्थित गांधी सभागार में उपेंद्र सिंह रावत सांसद की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति‘दिशा’ की बैठक आहूत की गई। बैठक के दौरान महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन शहरी, राष्ट्रीय विरासत शहर विकास और वृद्धि योजना, स्मार्ट सिटी मिशन, स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन-शहरी, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, समेकित विद्युत विकास योजना, डिजिटल भारत भू अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम, प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, परम्परागत कृषि विकास योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सुगम्य भारत अभियान, ई-राष्ट्रीय कृषि बाजार, एकीकृत वाटर शेड प्रबन्धन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम, त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम कमांड एरिया डेवलेपमेन्ट एण्ड वाटर मैनेजमेन्ट, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम वृद्धावस्था पेंशन, राष्ट्रीय पारिवारिक सहायता, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम विधवा पेंशन, दिव्यांग जन पेंशन योजना व अन्य, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, समेकित बाल विकास योजना, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, सर्वशिक्षा अभियान, मिड डे मील योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सहित अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की गई।
सांसद ने कहा कि जनप्रतिनिधिगण जो भी स्थानीय समस्या ने अवगत कराते है, सम्बन्धित अधिकारी समस्या का सकारात्मक निराकरण कराना, सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थी तक पहुॅचाना सरकार की प्राथमिकता है, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं जाएगी। केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकासपरक एवं जनकल्याणकारी योजना जन-जन तक पहुंचाने और उन्हें लाभान्वित करने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार जन-जन तक किया जाये।
बैठक के दौरान सांसद प्रतिनिधि, जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक हैदरगढ़, विधान परिषद सदस्य, विधायक नवाबगंज, विधायक जैदपुरसमस्त ब्लाक प्रमुखगण, मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए सहित सम्बन्धित जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।