उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कांति पार्क व विभागीय परियोजनाओं का लोकार्पण किया।

रिपोर्ट:-शिवा वर्मा (संपादक)
बाराबंकी। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ग्राम बसारा विकासखंड निंदूरा के कांति पार्क एवं विभागीय परियोजनाओं का लोकार्पण तथा ग्राम चौपाल आयोजित की ग्राम चौपाल आयोजन के उपरांत विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी किया।
कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री ने दो करोड़ 56 लाख रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण किया उन्होंने चौपाल के दौरान कहां की गांव की समस्या का समाधान कार्यकर्ता के नाते हम सभी लोग कर रहे हैं उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर में जल नल से पहुंचेगा *उपमुख्यमंत्री ने कहा कि गांव में 18 घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रही है!* उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में गोवंश घूमते रहते हैं उनको पकड़कर गौशाला तक लाने वाले को सम्मानित किया जाएगा उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार 1 वर्ष में 2 सिलेंडर फ्री में देने का कार्य करेगी प्रधानमंत्री आवास योजना लाभार्थियों को दिया जाता है उसके साथ ही ₹12000 शौचालय के लिए भी दिया जाता है सबका साथ सबका विकास इसका प्रमाण है कि आप सभी को योजनाओं का लाभ प्राप्त हो रहा है जिनके नाम जमीन होगी डीवीडी के माध्यम से वर्ष में ₹6000 पहुंचाने का कार्य सरकार द्वारा किया जा रहा है आगामी 1 अप्रैल 2023 से निजी नलकूपों का उपयोग करने वालों को विद्युत बिल नहीं देना होगा लेकिन नलकूप संबंधित उद्योग चलाने वालों को विद्युत बिल देना होगा उन्होंने चौपाल के दौरान बताया कि महिला समूह इसी वर्ष दिसंबर तक तीन लाख समूह और गठित करने जा रहे हैं जो आप निर्माण करेंगे उन्हें बेचने का कार्य भी करेगा उन्होंने यह भी कहा कि सरकार द्वारा स्पष्ट किया गया है कि जो फसल का नुकसान हुआ है उसको संबंधित अधिकारी द्वारा आकलन कर लिया जाए तथा निरीक्षण करके उसका भुगतान किया जाए।
इन सभी आपदाओं से बचने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को कराने के लिए प्रेरित किया गांव की चारागाह की जमीन पर यदि किसी ने अवैध कब्जा किया है तो उसे तत्काल कार्यवाही की जाए यदि उस पर किसी गरीब का कब्जा हो तो उसे पहले कहीं स्थान देकर जमीन का कब्जा हटाया जाए उन्होंने ग्राम चौपाल में आए हुए ग्राम वासियों को हिंदू नव वर्ष की बधाई दी इस दौरान राज्य मंत्री सतीश शर्मा हैदर गढ़ विधायक दिनेश रावत जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत विधायक कुर्सी साकेंद्र प्रताप वर्मा मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती एकता सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे