
रिपोर्ट:-शिवा वर्मा (सम्पादक)
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार के उद्यमियों की समस्याओं के निराकरण एवं जिज्ञासाओं के समाधान हेतु दिनांक 20.10.2023 ( माह के तृतीय शुक्रवार) को प्रातः 10.00 बजे से अपरान्ह 2.00 बजे तक उद्यमी दिवस का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है।
अतः जनपद बाराबंकी के उद्यमियों / उद्यमी संगठनों तथा उद्यम स्थापना के माध्यम से स्वरोजगार के इच्छुक व्यक्तियों को सूचित किया जाता है कि ये अपनी समस्याओं के निराकरण एवं जिज्ञासाओं के समाधान हेतु उक्तानुसार दिनांक 20.10.2023 को प्रातः 10.00 बजे से अपरान्ह 2.00 बजे तक आयोजित किये जाने वाले उद्यमी दिवस में कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र देवा रोड, सोनैया नगर, बाराबंकी में उपस्थित होने का कष्ट करें।