Advertisement
कानपुर

उत्तर प्रवेश आइपीएल मैच में लग रहा था सट्टा , क्राइम ब्रांच ने दबोचा

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा के साथ समित अवस्थी

Probetx.com से देशभर में चल रही थी सट्टेबाजी – सटीक सूचना पर क्राइम ब्रांच ने की बड़ी कारवाई

थाना गोविंदनगर क्षेत्र में क्राइम ब्रांच को मिली सफलता – 45 लाख रुपये से ज्यादा नकद और नौ सट्टेबाज दबोचे गये – गोविंदनगर क्षेत्र के एक मकान में चल रहा था पूरा खेल -अपराध के प्रति जीरो टालरेंस नीति के तहत हुई कारवाई – मैच की हर गेंद , चौके और छक्के पर लगाया जा रहा था दांव – पहले भी जुएं में जेल जा चुका है पकड़ा गया एक अभियुक्त कानपुर : आइपीएल के मैचों में कोविड गाइडलाइंस के चलते भले ही अब तक दर्शकों की एंट्री पूरी क्षमता से शुरू न हो सकी हो लेकिन मैच पर सट्टेबाजी चरम पर है । थाना गोविंद नगर क्षेत्र के एक मकान से देशभर में खिलाए जा रहे आनलाइन सट्टे के पूरे नेटवर्क को क्राइम ब्रांच ने पकड़ लिया । कमिश्नरेट पुलिस की इस बड़ी कारवाई से सट्टेबाजों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है । अपराध व अपराधियों के प्रति पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना की शून्य सहनशीलता की नीति पर कारवाई में क्राइम ब्रांच ने नौ सट्टेबाजों को धर दबोचा । क्राइम ब्रांच ने शनिवार देर रात दस बजे गोविंदनगर ब्लाक तीन निवासी लोकेश के घर पर सटीक सूचना पर कारवाई करते हुए दबिश दी । पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना के निर्देश पर जब पुलिस यहां पहुंची यहां पर सट्टे की पूरी महफिल सजी हुई थी । पुलिस को देख सट्टेबाजों के होश उड़ गये । मौके से पुलिस ने नौ सट्टेबाजों के पास से 45 लाख 30 हजार रुपये , 2 टेबलेट , 2 नोटपैड , 27 मोबाइल , एक रजिस्टर बरामद किया । लोकेश , अभिषेक सिंह उर्फ पीयूष से आईडी लेकर आनलाइन सट्टा खेलता एवं खिलवाता था । यह सट्टा Probetx.com से देशभर में खेला जा रहा था । मैच की हर एक गेंद , रन और चौके छक्के पर सट्टा लगाया जा रहा था । अभिषेक पहले भी जुआ खिलवाने में जेल जा चुका है । उसके पास शराब के चार ठेके हैं । पुलिस सट्टेबाजी के पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी हुई है ।

अभियुक्तों की पहचान छापेमारी में पकड़े गये अभियुक्तों की पहचान 1 – अभिषेक सिंह उर्फ पीयूष पुत्र अवधेश कुमार सिंह निवासी स्वराज नगर , थाना पनकी 2- अविनाश सिंह पुत्र अवधेश कुमार सिंह निवासी स्वराज नगर , थाना पनकी 4 3- दीपक कुमार पुत्र राम प्रसाद निवासी ग्रा . सुब्बाखेडा , पो . बनिगांव , जिला उन्नाव संजय भारती पुत्र धमदास भारती निवासी किदवई नगर लेबर कालोनी 5- प्रकाश श्रीवास्तव पुत्र बालगोविंद श्रीवास्तव , निवासी गोपाल नगर यशोदा नगर 6 – अमित सागर पुत्र नरेंद्र कुमार निवासी बाबूपुरवा कालोनी थाना किदवई नगर 7- केतन अग्रवाल पुत्र राजकुमार अग्रवाल निवासी साइट नंबर 2 किदवई नगर 8 – लोकेश पुत्र धमपाल निवासी गोविंद नगर ब्लाक तीन थाना गोविंद नगर 9- आनंद यादव पुत्र उमाशंकर निवासी गोपाल नगर यह हुई बरामदगी 45 लाख 30 हजार रुपये , 2 टेबलेट , 2 नोटपैड , 27 मोबाइल , एक रजिस्टर बरामद किया । पुलिस आयुक्त देंगे 50 हजार का इनाम सट्टेबाजों पर कारवाई और गिरफ्तारी करने वाली टीम को पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना ने 50 हजार रुपये का इनाम व प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की है । टीम में एसआई विजय दर्शन शर्मा , एसआई सुनीत शर्मा , मुख्य आरक्षी दुर्गेश मणि त्रिपाठी , मुख्य आरक्षी शहबाज खान , मुख्य आरक्षी राकेश यादव , आरक्षी अरविंद कुमार , आरक्षी नवीन कुमार , आरक्षी बलवेंद्र कटियार , आरक्षी अजय कुमार गुप्ता , आरक्षी नरेंद्र कुमार शामिल रहे ।

विज्ञापन

advertisement

UP BREAKING NEWS

UP BREAKING NEWS is a National news portal based in Barabanki, India, with a special focus on Uttar Pradesh. We reach netizens throughout the globe – anywhere, anytime on your laptop, tablet and mobile – in just one touch. It brings a beautiful blend of text, audio and video on Politics, National, International, Bureaucracy, Sports, Business, Health, Education, Food, Travel, Lifestyle, Entertainment, Wheels, and Gadgets. Founded in 2017, by a young journalist Shiva Verma. It particularly feeds the needs of the youth, courageous and confident India. Our motto is: Fast, Fair and Fearless.

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!