ईद मिलादुन्नबी के शुभ अवसर पर रामनगर थाना अध्यक्ष की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकला जुलूस

रिपोर्ट:-शमीम 9451254092
रामनगर बाराबंकी । ईद मिलादुन्नबी के शुभ अवसर पर रामनगर थाना अध्यक्ष की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जुलूस निकाला गया और खूब जमकर नारे लगाए गए यह जुलूस महादेव जमा मस्जिद से निकालकर आसपास के कई गांव में होकर वापस महादेव आकर जमा मस्जिद पर समाप्त हो गया यह जुलूस मुसलमानों के पेशवा हजरत मोहम्मद के जन्मदिन के उपरांत खुशियां मना कर निकाला जाता है lमुसलमानों का मानना है कि उर्दू महीना रबी उल अव्वल की 12 तारीख को हजरत मोहम्मद का जन्म हुआ था इसीलिए रबी उल अव्वल के पूरे महीने भर मुसलमान खुशी मनाते हैं और जुलूस निकालते हैं या जुलूस थाना अध्यक्ष रारामनगर की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ निकाला गया इस जुलूस में थाना अध्यक्ष रामनगर अपने पूरे दलबल के साथ वह महादेव चौकी प्रभारी भी अपने पूरे दलबल के साथ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में लग रहे।