स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट
बाराबंकी । इस्लामिक आखिरी पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन भाजपा नेता राजा कासिम के नेतृत्व में जिला हास्पिटल में मरीजों को फल वितरण कर मनाया गया। इस अवसर पर सभी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के कार्यकर्ताओं ने अल्लाह पाक से दुआ की कि करोना महामारी से अल्लाह पाक सभी देश व दुनिया के इन्सानों की हिफाजत अता फरमाये। आज फल वितरण कार्यक्रम में जुबेर अहमद खाँ, ताहिर किदवई फराज हुसैन विक्की, शैदी रिज़वी आदि लोग उपस्थित रहे।