स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट
बाराबंकी। आज दिनांक 10 जनवरी 2021 को इंडियन स्टूडेंट पॉवर की मासिक बैठक कार्यालय पर आयोजित की गई जिसमें प्रदेश, जिला व ब्लॉक स्तर की कमेटी का गठन कर संगठन का विस्तार किया गया। संगठन अध्यक्ष सिद्धार्थ कनौजिया जी ने संगठन का विस्तार करते हुए नेहा सिंह आनंद जी को महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष के पद पर व श्रीमती दीपिका कनौजिया जी को महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव के पद पर मनोनीत किया, शिवम चौधरी को अंबेडकर नगर जनपद का जिला अध्यक्ष व नीरज कुमार को बाराबंकी जनपद के सिद्धौर ब्लाक का ब्लॉक अध्यक्ष तथा विमलेश कुमार जी को बंकी ब्लॉक का महामंत्री नियुक्त किया गया। बैठक में संगठन अध्यक्ष सिद्धार्थ कनौजिया ने कहा कि संगठन छात्र हित के लिए लगातार कार्य कर रहा है । आईएसपी पाठशाला, आईएसपी साइबर जोन, आईएसपी शिक्षित भारत मिशन के तहत लगभग सैकड़ों छात्र छात्राओं को लाभ दिया जा चुका है तथा संगठन के द्वारा जारी सभी योजनाएं लगातार छात्र हित में संचालित हो रही है तथा भविष्य में भी लगातार संचालित होती रहेंगी । संगठन के महासचिव गुफरान वारसी ने बताया कि आईएसपी शिक्षित भारत मिशन के अंतर्गत 2 माह में लगभग दर्जनों बच्चों को निशुल्क पाठ्य सामग्री संगठन के द्वारा प्रदान की जा चुकी है । संगठन के महामंत्री अपूर्व सिंह रायजादा जी ने बताया की जल्द संगठन का सघन सदस्यता अभियान जिले के हर ब्लॉक स्तर पर आयोजित किया जाएगा जिसमें छात्र छात्राओं को संगठन की नीतियों के आधार पर संगठन की सदस्यता दिलाई जाएगी । संगठन में सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र देकर व माला पहनाकर उन्हें बधाई दी गई । बैठक में प्रमुख रूप से बंकी ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र प्रियदर्शी, जिलाध्यक्ष अंकिता कुमारी, प्रमोद कुमार, मोहित वर्मा, बंकी ब्लॉक महासचिव अमित सिंह, दीपक शर्मा, हरख ब्लॉक अध्यक्ष मो० शादाब, मो० सैफ, विवेक चौधरी समेत संगठन के अन्य कई सदस्य उपस्थित रहे ।
Up breaking news/India/Sports/Politics/online/Entertainment/World
The official Up breaking Live News app brings you the latest news app in Hindi news headlines (ताज़ा खबर हिन्दी), in different languages and multiple geographies, breaking news in Hindi from India Hindi News (हिंदी खबरें) Up breaking News