
बाराबंकी। इंडियन रेडक्रास सोसायटी द्वारा कोरोना आपातकाल मे सेवा सहायता जागरूकता के लिए लगातार कार्य किये जाते रहे हैं। इसीक्रम में सोमवार को विकास भवन स्थित समस्त कार्यालयों में 500 मास्क का निःशुल्क वितरण विकास भवन कर्मचारी परिषद के आमंत्रण पर किया गया। रेडक्रास सचिव प्रदीप सारंग के नेतृत्व में मास्क वितरण कार्यक्रम के दौरान कर्मचारी परिषद अध्यक्ष मुस्तफा खान ने सेनेटाईजेशन पर ओर देते हुए सभी से कोविड 19 प्रोटोकाल का पालन करने व घर परिवार में कराने की अपील किया है। रेडक्रास द्वारा आफिस आफिस जाकर मास्क वितरण कार्यक्रम में अध्यक्ष मुस्तफा खान, महामंत्री गौरव वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ललित चौधरी, कोषाध्यक्ष हंसराज यादव, जयप्रकाश वर्मा, सर्वदेव श्रीवास्तव, मोतीलाल, सीताराम श्रीवास्तव, फूलचंद गुलजार बानो की विशेष उपस्थित रही है।