Advertisement
अब तकअभी तकबाराबंकी

आस्था और विश्वास पर माताजी के दरबार में सात दिवसीय राम कथा का चल रहा कार्यक्रम

बाराबंकी।विकासखंड दरियाबाद क्षेत्र के अंतर्गत थाना दरियाबाद के ग्राम ऊटवा में सात दिवसीय कथा का आयोजन किया गया है जिसमें आज कथावाचक राम निहोर यादव के मुखर वाणी से श्रोता हुए विभोर ऐसी अमृतवाणी की वर्षा की जिसने ग्रामवासी आसपास के लोग मस्ती से झूम उठे आपको आगे बताते चलें यह वही मंदिर है जिसमें आज से करीब 2 साल पूर्व में एक 18 वर्ष के बालक अपनी गर्दन काटकर माता को अर्पण किया था यहां तक की ठीक 1 साल 1 दिन पर वह अपनी मां के गर्व से फिर पैदा हुआ गांव में खुशी की लहर बनी हुई है दूरदराज से भी लोग आते हैं कथा का आनंद लेते हैं और माता रानी के दरबार में माथा टेकते हैं कथा समापन के बाद सोमवार को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विशाल भंडारे का भी आयोजन ग्रामीणों द्वारा किया जाएगा जिसके मुख्य ग्रामीणों में जितेंद्र यादव परशुराम यादव मदनलाल प्रधान नंद लाल यादव ओम प्रकाश बाबा रज्जन लाल बाबा श्याम वर्मा आदि लोगों के अगुआ कारी में आयोजन किया गया है

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!