आशाओ को स्मार्ट फोन का वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ से किया गया।
जिला लाइव प्रसारण लोहिया कलाभवन में लाइव प्रसारण दिखाया गया।

विजय पाल चतुर्वेदी।
सिद्धार्थनगर- आशाओ का सम्मेलन तथा 80 हजार आशाओ को स्मार्ट फोन का वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी द्वारा लखनऊ से किया गया,जिला लाइव प्रसारण जनपद सिद्धार्थनगर में लोहिया कलाभवन में लाइव प्रसारण दिखाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल,विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, जिलाधिकारी दीपक मीणा उपस्थित थे।आशाओ का सम्मेलन तथा स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल ने कहा कि वर्ष के अन्तिम दिन मुख्यमंत्री द्वारा कोरोना महामारी में अपने जीवन की परवाह किये बिना कार्य करने वाली आशा बहनो को नये साल के उपहार के रूप में स्मार्ट फोन दिया जा रहा है। सांसद ने कहा कि स्वस्थ्य समाज से सश्क्त समाज बनता है तथा सश्क्त समाज से समृद्ध समाज बनता है। आशा बहनो द्वारा कोरोना के दौरान डोर-टू-डोर मरीजो की देखभाल किया गया तथा लोगो में दवाओ का वितरण किया गया। जिससे कोरोना महामारी पर प्रभावी नियंत्रण किया गया। स्मार्ट फोन मिल जाने से समय और श्रम दोनो की बचत होगी।
टीकाकरण तथा अन्य सूचनाओ को एकत्रित करने में आसानी होगी। विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही ने बताया कि आशा बहनो द्वारा कम समय में सूचनाओ को एकत्रित करने में स्मार्ट फोन मिल जाने से आसानी होगी। सभी योजनाओ की जानकारी लोगो तक पहुचाने तथा सूचनाएं भेजने में भी आसानी होगी। जिससे समय की बचत होगी। मुख्यमंत्री जी द्वारा महिलाओ का सम्मान के लिए उनकी कड़ी मेहनत को देखते हुए स्मार्ट फोन दिया जा रहा है। जनपद में 2258 आशा कार्यकत्रियों को स्मार्ट फोन दिया जाना है जिसमें से आज लोहिया कला भवन में मुख्य अतिथि सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल,विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही द्वारा 315 आशा कार्यकत्रियों को स्मार्ट फोन दिया गया। पी0डी0 सुरेन्द्र कुमार गुप्ता द्वारा उपस्थित जनप्रतिनिधियों का आभार प्रकट किया गया। इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर अनिल कुमार सिंह,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर नीना वर्मा,जिला क्षय रोग अधिकारी डा0 डी0के0चैधरी,मानवेन्द्र बहादुर सिंह तथा अन्य संबधित अधिकारी व आशा कार्यकत्री उपस्थित थी।