अब तकअभी तकउत्तर प्रदेशबाराबंकी
आर0एस0एस प्रेरित भाजपा कार्यकर्ताओं नें दूसरे राज्यों से आ रहे प्रवासी मज़दूरों को हाईवे एक्सप्रेस पर बिस्कुट,पानी का वितरण किया

आर0एस0एस प्रेरित भाजपा कार्यकर्ताओं नें दूसरे राज्यों से आ रहे प्रवासी मज़दूरों को हाईवे एक्सप्रेस पर बिस्कुट,पानी का वितरण किय
बाराबंकी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रेरित भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रशान्त कुमार मिश्र के संयोजकत्व में लगातार 17 मई तक भोजन /बिस्कुट,पानी का वितरण करने के लिये संकल्पित भाव से कार्य किया,लगभग 2000 प्रवासियों को बिस्कुट ,व पीने का मिनरल वितरित किया है।
इस अवसर पर सुरेंद्र नाथ मिश्र, देवराज त्रिपाठी,रुद्र प्रसाद अवस्थी,वैभव मिश्र,पवनेंद्र प्रताप सिंह,शिव कुमार गुप्ता वैभव पांडेय,शिवम शुक्ल,आशुतोष उपाध्याय, अश्वनी मिश्र,प्रशान्त मिश्र बउआ शुक्ल,लवकुश विश्वकर्मा, भूपेश कुमार , आदि मौजूद रहें और वितरण में सहयोग किया