
रामनगर (बाराबंकी)।
आर्यावर्त बैंक महादेवा शाखा द्वारा तहसील क्षेत्र के ग्राम मथुरा में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ग्राहकों को बैंक संबंधी तमाम प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई।
कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक आलोक सिंह ने ग्राहकों को जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, केयर स्वास्थ्य बीमा योजना के सहित ग्राहकों द्वारा लिए गए ऋण में सुविधा हेतु एकमुस्त समाधान योजना, संजीवनी समाधान योजना,तथा अन्य बहुमूल्य जानकारियां प्रदान की।
शाखा प्रबंधक द्वारा बताया गया कि बैंक अपने ग्राहकों से फोन कॉल के माध्यम से किसी भी प्रकार जी जानकारी नही मांगता है इसलिए आप लोग किसी भी व्यक्ति को अपने खाते से संबंधित जानकारी न दे इससे आप धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं।
कैम्प में सहायक प्रबंधक सूरज सिंह, केयर स्वास्थ बीमा कंपनी से विनीत कुमार सिंह, बैंक मित्र संतोष , बैंक मित्र इंद्रेश, बैंक में जो विनायक शुक्ला, बैंक मित्र देवेंद्र मिश्रा सहित शाखा के सैकड़ो सम्मानित ग्राहक तथा क्षेत्रवासी मौजूद रहे।