आर्यावर्त बैंक एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक है, जो ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के बैंकिंग आवश्यकताओ को बखूबी पूर्ण कर रहा है l

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा (संपादक)
आर्यावर्त बैंक एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक है, जो ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के बैंकिंग आवश्यकताओ को बखूबी पूर्ण कर रहा है l आर्यावर्त बैंक में एक पूर्ण सरकारी बैंक है जिसमे केंद्र सरकार, राज्य सरकार एवं बैंक ऑफ इंडिया की क्रमश : 50%, 15% एवं 35% हिस्सेदारी है l
आर्यावर्त बैंक, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के डिजिटल इंडिया के उद्देश्यों के पूर्ति हेतु सदैव तत्पर रहा है l इसी क्रम में बैंक आज दिनांक 14.11.2022 को प्रधानमंत्री स्व निधि योजनान्तर्गत लाभार्थियों की डिजिटल लेंन देंन हेतु क्यू आर(क्यूआर) कोड वितरण कार्यक्रम का आयोजन इन्दिरा गांधी प्रतिस्थान, लखनऊ में किया गया | इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री ब्रजेश पाठक जी, उपमुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश थे | कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री अवनीश कुमार सिंह, सदस्य विधान परिषद्, लखनऊ स्नातक क्षेत्र एवं सुश्री मोनिका कालिया, कार्यकारी निदेशक, बैंक ऑफ इंडिया थी | कार्यक्रम में श्री बिश्वजीत मिश्र, महाप्रबंधक, बैंक ऑफ इंडिया, उत्तरी बैंकिंग समूह, बैंक में नाबार्ड, रिजर्व बैंक एवं उत्तर प्रदेश सरकार से नामित निदेशकगण एवं अन्य गणमान अतिथि भी उपस्थित रहे |
माननीय श्री ब्रजेश पाठक जी, उपमुख्यमंत्री एवं विशिष्ट अतिथि के कर कमलों द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि के लगभग 4000 लाभार्थियों को क्यू आर कोड के वितरण किया गया l बैंक के सभी क्षेत्रीय कार्यालय, विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा इस कार्यक्रम से जुड़े रहे | उपमुख्यमंत्री द्वारा आर्यावर्त बैंक द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक एवं सरकारी योजनाओं के क्रियान्वन एवं लाभार्थियों को सुविधा उपलब्ध में अभूतपूर्व योगदान के लिए प्रसशा की गई |
आर्यावर्त बैंक, बाराबंकी परिक्षेत्र द्वारा भी क्षेत्रीय कार्यालय स्तर पर भी ऋण वितरण समरोह का आयोजन किया गया | कार्यक्रम मे लगभग 60 लाभार्थियों द्वारा सहभागिता की गई | इस कार्यक्रम में बाराबंकी परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबन्धक श्री यू. के. वर्मा द्वारा पी एम स्वनिधि योजना के अंतर्गत 21 ऋणियों को 2.10 लाख एवं आर्यावर्त रोजगार सृजन अभियान के अंतर्गत 35 ऋणियों को 1.05 करोड़ के ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किया गये | बैंक द्वारा अच्छादित बीमा योजनाओं के लाभार्थी को भी आज के आयोजन में 2 लाख का चेक प्रदान किया गया है |
कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में बाराबंकी परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबन्धक श्री यू. के. वर्मा द्वारा अवगत कराया गया कि आर्यावर्त बैंक, बैंकिग सुविधाओं, बैंक के माध्यम से लागू होने वाली सरकार की समस्त योजनाओं को प्रत्येक जनमानस तक पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित है। बैंक द्वारा वेतन भोगी कर्मचारियों जैसे शिक्षकों के लिये “आर्यावर्त सैलरी प्लस” स्कीम लागू की है जिसमे बैंक द्वारा रु 20 लाख तक का दुर्घटना बीमा एवं अन्य बैंकिंग सुविधायों में लगने वाले शुल्क को माफ किया गया है | बैंक द्वारा नेट बैंकिंग (व्यू फैसिलिटी) एवं मिस्स कॉल अलर्ट लागू किया गया है | शीघ्र ही मोबाइल बैंकिंग सुविधा भी लागू की जा रही है |
क्षेत्रीय प्रबंधक श्री वर्मा द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि आर्यावर्त बैंक, बैंकिंग से संबंधित समस्त प्रकार की बीमा एवं ऋण सुविधाओं को अपने खाता धारकों को अत्यन्त निम्न दरों दर पर उपलब्ध करा रहा है। बैंक द्वारा जमा योजनाओं पर भी सर्वाधिक ब्याज दर दिया जा रहा है
कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रबन्धक, श्री राहुल टंडन एवं श्री आलोक कुमार सिंह तथा शाखा प्रबन्धक, बाराबंकी श्री सुनील कुमार एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे |
कार्यक्रम के अंत में श्री राजीव सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक द्वारा सभी आगंतुकों को हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया |