स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट
बाराबंकी। 14 फरवरी की तारीख देश वासियों के लिए अत्यंत दुखद है। वर्ष 2019 में पुलवामा हमले में देश के दर्जनों जवान शहीद हो गये थे। इस आतंकी घटना के दो वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। आर्यावर्त नागरिक सेवा ट्रस्ट के सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की
गई। स्मरणीय है कि जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर हमलावरों ने विस्फोटक भरी कार से सी आर पी एफ काफिले की बस को टक्कर मार दी थी। जिस हमले में देश 40 जवान शहीद हुए थे। 14 फरवरी 2019 को हुई इस ह्रदय विदारक घटना ने देश को झकझोर कर रख दिया था। आज देवारोड स्थित गांधी भवन में आर्यावर्त नागरिक सेवा ट्रस्ट द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा में कैंडल प्रज्जवलित कर शहीदों को सच्चे मन से स्मरण किया गया। शहीद वीर सपूतों की याद में दो मिनट का मौन रख सभी ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा में आसिफ हुसैन, लवकुश शरण आनंद,
मनीष सिंह, अनिल कुमार यादव, अदीब किदवई, कपिल यादव, एडवोकेट सत्येन्द्र तिवारी, एडवोकेट अंकुर गणेश त्रिवेदी, वरुण सिंह चैहान, कल्बे अली रजा, रजी सिद्दीकी, अर्जुन सिंह राजपूत, मो.अरशद, अब्दुल करीम,संतोष शुक्ला एडवोकेट भूपेन्द्रपाल सिंह शैंकी, रोहित उपाध्याय, सौरभ वर्मा, रोहित
सिंह, तौफीक अहमद, लकी वर्मा, शुभम, तिवारी, आनंद प्रताप सिंह, रईस अहमद समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।