उत्तर प्रदेशबाराबंकी
आयुष्मान भाव: सभा का आयोजन कर वितरित किए गए आयुष्मान कार्ड

रिपोर्ट-समित अवस्थी मंडल संपादक प्रतिनिधि अयोध्या/ देवी पाटन
जनपद बाराबंकी के विकासखंड सूरतगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत लोधौरा में आयुष्मान भव: सभा का आयोजन हुआ इस उपलक्ष पर ग्राम प्रधान अजय कुमार तिवारी उर्फ राजन ने आयुष्मान कार्ड वितरित कर दीपक अवस्थी आदि को कर ग्रामीणों को इसके द्वारा मिलने वाले लाभ के बारे में बताया व लोगों को जागरूक किया आयुष्मान जनसभा के आयोजन पर कोटेदार दुर्गा प्रसाद, रोजगार सेवक मुहम्मद इस्लाम,पंचायत सहायक आदर्श दुवेदी ANM मुस्कान, संघीय अनिता राव ,ऊशा बाजपेई, आमिना खातून, अनामिका मिश्रा,सुनीता मिश्रा, आंगनबाड़ी रानी मिश्रा, सहायका शुरेश कुमारी, उपस्थित रहे