आयुष्मान भवः अभियान के अंतर्गत आयुष्मान मेला का शुभारंभ 17 सितंबर से पांच प्रमुख घटकों में अयोजित होगा आयुष्मान भवः अभियान।
आयुष्मान भवः अभियान के सफल संचालन में अंतर्विभागीय समन्वय की भूमिका अहम : मुख्य विकास अधिकारी ।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा (संपादक)
बाराबंकी। मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती एकता सिंह ने आयुष्मान भवः अभियान के शुभारंभ एवं संचालन के संबंध में आज प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता की। प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने और महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं से संतृप्त करने के उद्देश्य से आयुष्मान भवः नाम के एक अभियान का संचालन किया जाना है। इस अभियान का शुभारंभ माननीय राष्ट्रपति महोदया द्वारा 13 सितंबर को किया गया है ।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि इस अभियान के सफल संचालन में अंतर्विभागीय समन्वय की अहम भूमिका है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के पांच प्रमुख घटक हैं, जिसमें सेवा पखवाड़ा, आयुष्मान आपके द्वारा 3.0, आयुष्मान मेला, आयुष्मान सभा तथा आयुष्मान ग्राम पंचायत/आयुष्मान नगरीय वार्ड शामिल है। उन्होंने बताया की सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। जिसके तीन अंग स्वच्छ भारत अभियान, रक्तदान महादान व अंगदान शपथ हैं। स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत समस्त चिकित्सा की इकाइयों का कायाकल्प दिशा निर्देशों के अनुसार आंतरिक मूल्यांकन किया जाएगा। रक्तदान महादान के अंतर्गत समस्त ब्लड बैंकों को ई-रक्तकोष पोर्टल पर पंजीकृत करना एवं नियमित रूप से स्टॉक की उपलब्धता व रक्तदाताओं की सूची अद्यतन करना है। इसी प्रकार अंगदान शपथ के अंतर्गत समस्त जिला मुख्यालय, चिकित्सा इकाइयों, ग्राम सभाओं, स्कूल, कॉलेज, दफ्तरों आदि में अंगदान महादान की शपथ लेना शामिल है। इसके साथ ही इच्छुक नागरिकों की प्रतिज्ञाओं को पंजीकृत करने के लिए ऑनलाइन अंगदान प्रतिज्ञा रजिस्ट्री संबंधित वेबसाइट पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान आपके द्वारा 3.0 के अंतर्गत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा। इसी प्रकार आयुष्मान मेला के अंतर्गत उन्होंने बताया कि इसका शुभारंभ 17 सितंबर से किया जाएगा। इसका आयोजन समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं हेल्थ एंड वैलनेस केन्द्रों पर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि समस्त उपकेंद्र स्तरीय हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर एवं शहरी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर प्रत्येक शनिवार को स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि आयुष्मान सभा के अंतर्गत विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं और सेवाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक ग्राम/ वार्ड स्तर पर आयुष्मान सभा का आयोजन किया जाएगा। इस सभा में आयुष्मान कार्ड का वितरण किया जाएगा। साथ ही आयुष्मान सभा में गैर संचारी रोगों की जांच सिकल सेल, नियमित टीकाकरण, क्षय रोग आदि के बारे में जन समुदाय को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आयुष्मान ग्राम के अंतर्गत आयुष्मान ग्राम पंचायत से उन ग्राम पंचायत को सम्मानित किया जाएगा। जिन्होंने शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल की होगी।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जनपद स्तर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरसीएच के नेतृत्व में एक कंट्रोल रूम की स्थापना की जाएगी। जिसके द्वारा अभियान की प्रगति का लगातार अनुश्रवण भी किया जाएगा।