Advertisement
अयोध्याउत्तर प्रदेशबाराबंकी
Trending

राशन का वितरण केंद्र व प्रदेश की सरकार ने माह सितम्बर 2022 तक बढ़ा दिया है ।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा।

बाराबंकी । नगर पालिका बाराबंकी अंतर्गत सरकारी उचित दर विक्रेता श्री अशोक कुमार जैन की दुकान ग्रीडगंज देवां रोड बाराबंकी में सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने नि:शुल्क राशन का वितरण दस लाभार्थियों नीरजा पत्नी प्रकाश , रसी पत्नी भगवानदीन , पुष्पा पत्नी रामबली , नन्हवा पत्नी शिवराम, मालती देवी पत्नी जितेन्द्र कुसुम मिश्रा पत्नी देवी प्रसाद , लल्ली पत्नी पप्पू, शकुंतला पत्नी गजराज , सावत्री पत्नी लालता प्रसाद , रेशमा पत्नी राम नरेश को किया ।  विदित हो कि नि:शुल्क राशन का वितरण केंद्र व प्रदेश की सरकार ने माह सितम्बर 2022 तक बढ़ा दिया है । पी.एम.जी.के.ए.वाई व एन.ऍफ़.एस.ए  के अंतर्गत तेल ,चना, नमक तथा अन्त्योदय कार्ड धारकों को नि:शुल्क चीनी का वितरण किया जायेगा । मा० सांसद उपेन्द्र सिंह रावत जी ने लोगों को संबोधित कर कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र व प्रदेश की सरकार को मैं बहुत -बहुत धन्यवाद देता हूँ कि आगे नि:शुल्क राशन वितरण का समय बढ़ा दिया । 

                   इस मौके पूर्व मंडल अध्यक्ष सतीश जायसवाल, देवराज त्रिपाठी, मनोज कुरील ,सभासद रूद्र अवस्थी, सुभाष गौतम , विनोद भारतीय, श्री कान्त गुप्ता, अजय गुप्ता, अतुल सिंह, मनोज वर्मा  व दिनेश चन्द्र रावत निजी सचिव मा० सांसद बाराबंकी सहित बहुत से लाभार्थी  उपस्थित रहें ।

advertisement

UP BREAKING NEWS

UP BREAKING NEWS is a National news portal based in Barabanki, India, with a special focus on Uttar Pradesh. We reach netizens throughout the globe – anywhere, anytime on your laptop, tablet and mobile – in just one touch. It brings a beautiful blend of text, audio and video on Politics, National, International, Bureaucracy, Sports, Business, Health, Education, Food, Travel, Lifestyle, Entertainment, Wheels, and Gadgets. Founded in 2017, by a young journalist Shiva Verma. It particularly feeds the needs of the youth, courageous and confident India. Our motto is: Fast, Fair and Fearless.

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!