आज जैन धर्म के समारोह महायज्ञ मेला में भव्य रैली के साथ निकाली गई गज रथ यात्रा।

आज जैन धर्म के समारोह महायज्ञ मेला में भव्य रैली के साथ निकाली गई गज रथ यात्रा।
रिपोर्ट :-सर्वेश कुमार जिला संवाददाता
जनपद :- सीतापुर
तहसील व थाना महमूदाबाद ब्लॉक महमूदाबाद में आज जैन धर्म के समारोह मेला में जिनागम पंथ जयवंत यज्ञ के कार्यक्रम में आज बहुत ही धूमधाम से महमूदाबाद की छोटी बड़ी गलियों में निकली गज रथ यात्रा। सभी लोगों के मन को शांति प्रदान की। जिसमें से बहुत से दर्शक इस भव्य मेले का बहुत ही मार्मिक रूप से दर्शन किया जहां पर प.पू. जिनागम पंत प्रवर्तक आदर्श महाकवि संत श्रमणा चार्य श्री विमल सागर जी गुरुदेव जी ने दर्शकों को दर्शन दिया आपको हम बताते चलें कि यह सात दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन का समापन दिवस के रूप में आज गजरथ यात्रा जिनागम पंथ प्रवर्तक आदर्श महाकाव्य भाव लिंगी संत श्रमणा चार्य श्री विमल सागर की गुरुदेव के पद अवतरण दिवस पर इस आकर्षक गज रथ यात्रा निकाली गई
आज 14 दिसंबर 2021
दिन :-मंगलवार
समय :- दोपहर 12:30 बजे
से इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जो श श्री मज्जिनेन्द्र आदिनाथ जिनबिम्ब कल्याण प्रतिष्ठा सीमित महमूदाबाद की ओर से आयोजित हुआ आपको हम बता दें कि
आज दोपहर 2:00 बजे
से
तथा रात्रि शाम 7:00 बजे
से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन द्वारा विशेष काव्य पाठ्य का सुंदर वर्णन आचार्य श्री विमल सागर मुनिराज द्वारा सुनाया जा रहा है।
जिसमें से कुछ कवि जो बहुत ही भावपूर्ण मनमोहन एवं मधुर वचनों के साथ इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं।
जिनके नाम इस प्रकार हैं
1 अनिल मिश्र तेजस्व निवासी टीकमगढ़
2 संजय पांडे निवासी महरौनी
3 पदम बाल वीर रस निवासी ललितपुर
4 दिव्य कमल ध्वज उर्फ चंदू दर्शन निवासी मुंबई
5 अनिल जैन मीलिक गीतकार निवासी जबलपुर
6 अखिल जैन आनंद हास्य प्रसंग निवासी सागर
इन कवियों के मीठी वाणी से इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए आमंत्रित किया गया तथा बहुत ही मार्मिक और हास्य प्रसंगों का वर्णन चल रहा है।