आचार संहिता लगते ही सक्रिय हुआ प्रशासनिक अमला, हटने लगी होर्डिंगे

बिशेष संवाददाता मान बहादुर सिंह
रामसनेहीघाट बाराबंकी ।।जैसे ही चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों के चुनाव की तारीखों का ऐलान किया हुआ उसके बाद आचार संहिता लागू हो गई। सड़कों चौराहों पर लगी हुई राजनीतिक पार्टियों की होर्डिंगों को उतारने का कार्य प्रशासन द्वारा किया जाने लगा । तहसील राम सनेही घाट के उप जिलाधिकारी तहसीलदार, नायब तहसीलदार, पुलिस क्षेत्राधिकारी कोतवाल और राजस्व विभाग के कर्मचारियों, नगर पंचायत के लोग सहित नगरों, कस्बों के चौराहों पर लगी हुई सभी छोटी-बड़ी होर्डिंग हटाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया। बताते चलें कि आदर्श चुनाव आचार संहिता के अनुपालन में सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी दल के प्रत्याशियों की होर्डिंग, पोस्टर, बैनर नहीं लगाए जा सकते हैं । रामसनेहीघाट नगर पंचायत के सुमेरगंज भिटरिया कस्बे में तो कुछ स्थानीय दुकानदार भी होर्डिंग हटाते हुए देखे गए ।