google.com, pub-9350857596296458, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Advertisement
अब तकअभी तकअयोध्याउत्तर प्रदेशबाराबंकी

आउट ऑफ स्कूल बच्चों का चिन्हांकन करने में जुटे एक्शन एडं प्रेरक

रिपोर्ट अनिल कुमार सोनी 

बड्डूपुर ( बाराबंकी ) ब्लाक निन्दूरा में नई पहल परियोजना एक्शन एड, एबीसीएल व यूनिसेफ के द्वारा शारदा कार्यक्रम के तहत आउट ऑफ स्कूल बच्चों का चिन्हांकन किया गया। हिदायतपुर सिपाह गांव में नई पहल परियोजना एक्शन एड,एबीसीएल व यूनिसेफ के सहायक जिला समन्वयक सतीश चंद्र वर्मा ने बताया कि आउट आफ स्कूल बच्चों का चिन्हांकन व नामांकन परिषदीय विद्यालयों में करने हेतु नई पहल परियोजना प्रेरकों द्वारा बच्चों का चिन्हांकन करा रही है। जिससे कि कोई भी बच्चा विद्यालय की पहुंच से बाहर न रह सके। शिक्षा से बच्चे अपने अधिकार व कर्तव्यों को अच्छे से समझ सकेंगे। अपने स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक होंगे। शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दों पर पूरी तन्मयता के साथ कार्य कर रही है। ग्रामीण को कोविड-19 के बारे में बताते हुए कहा कि इस महामारी से अपने व अपने परिवार को बचाने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने गाइडलाइन जारी की है। सामाजिक दूरी बनाकर, मास्क से नाक व मुंह अच्छी तरह ढककर और साबुन से बार-बार हाथों को अच्छी तरह धुल कर इस वायरस से बचा जा सकता है। उन्होंने प्रवासी मजदूरों के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। अभिभावकों से बच्चों को नियमित घर पर ही 2-3 घंटे पढ़ाई करने के लिये अनुरोध किया।

advertisement

UP BREAKING NEWS

UP BREAKING NEWS is a National news portal based in Barabanki, India, with a special focus on Uttar Pradesh. We reach netizens throughout the globe – anywhere, anytime on your laptop, tablet and mobile – in just one touch. It brings a beautiful blend of text, audio and video on Politics, National, International, Bureaucracy, Sports, Business, Health, Education, Food, Travel, Lifestyle, Entertainment, Wheels, and Gadgets. Founded in 2017, by a young journalist Shiva Verma. It particularly feeds the needs of the youth, courageous and confident India. Our motto is: Fast, Fair and Fearless.

Related Articles

Back to top button