आई0टी0आई0 प्रशिक्षित/उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थियों को रोजगार प्रदान करने हेतु रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा (संपादक)
बाराबंकी। नोडल राजकीय औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान, बाराबंकी के प्रधानाचार्य श्री दीपक कुमार यादव ने बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान महुॅआमऊ बाराबंकी के परिसर में दिनांकः21.03.2023 को आई0टी0आई0 प्रशिक्षित/उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थियों को रोजगार प्रदान करने हेतु एक रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आई0टी0आई0 उत्तीर्ण सभी तकनीकी व्यवसाय के अभ्यार्थियों को निम्नलिखित कम्पनियों द्वारा परीक्षा/साक्षात्कार के माध्यम से चयनित किया जायेगा। मेले में प्रतिभाग करने वाली कम्पनियों में- रॉयल इनफील्ड लर्न एण्ड अर्न स्कीम डॉन बास्को कृष्णानगर लखनऊ, इलविन इलेक्ट्रानिक्स इंडिया प्रा0लि0, साधु फोरजिंग प्रा0लि0 फरीदाबाद, लखानी रबर वर्क्स प्रा0लि0 फरीदाबाद, ए0पी0आई0 इन्वेंटमेंट प्रा0लि0 (मिन्डाग्रूप), वी0जी0 इण्डस््रटीज प्रा0लि0 फरीदाबाद (मारूति ग्रूप) एवं कास्मो आटोटेक प्रा0लि0 गुड़गावं आदि निजी अधिष्ठान आई0टी0आई0 उत्तीर्ण व्यवसाय टर्नर, फिटर, मशीनिष्ट, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रानिक्स, डीजल मैकेननिक, आटो मोबाईल, प्लम्बर, पेन्टर, वेल्डर एवं अन्य सभी इलेक्ट्रीकल, मैकेनिकल एवं इलेक्ट्रानिक्स व्यवसाय के उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थी जिनकी उम्र 18 से 30 वर्ष है को रोजगार प्रदान करने हेतु प्रतिभाग कर रही हैं। अतः आई0टी0आई0 उत्तीर्ण प्रषिक्षार्थी निर्धारित तिथि को संस्थान परिसर में प्रातः 9ः00 बजे उपस्थित होकर संस्थान में प्रदर्षित क्यू0आर0 कोड को स्कैन करके पंजीकरण कराकर रोजगार मेले का लाभ उठा सकते हैं। रोजगार प्राप्त करने की प्रक्रिया में भाग लेने के लिए मोबाइल फोन का लाना आवष्यक है।