आंगनबाड़ी केंद्र डफरपुर में पोषाहार का वितरण क्षेत्रीय विधायक साकेंद प्रताप वर्मा द्वारा किया गया

रिपोर्ट पुष्पेन्द्र कुमार वर्मा
बड्डूपुर (बाराबंकी) आंगनबाड़ी केंद्र डफरपुर में पोषाहार का वितरण क्षेत्रीय विधायक साकेंद प्रताप वर्मा द्वारा किया गया विकासखंड निंदूरा के अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्र डफरपुर में पहुंच कर विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा ने करोना महामारी के बीच डोर टू डोर वितरण का शुभारंभ किया शनिवार को विधायक श्री साकेंद्र प्रताप वर्मा ने डफरपुर की आंगनबाड़ी केंद्र से योजना की शुरुआत करके कई महिलाओं को पोषाहार दिया गया विधायक ने लोगों से मोबाइल फोन पर आरोग्य सेट ऐप डाउनलोड करने तथा बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने और मास्क पहनने की अपील की इस अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग का भी खयाल रखा गया इस मौके पर सुपरवाइजर नीलम चौधरी,आरती,सुमन,प्रेमवती डॉ रामकुमार गिरि प्रधानाचार्य विपिन मौर्य,पप्पू जायसवाल अंकुर गिरी,रामचंद्र वर्मा,मारकंडे मिश्रा,रामचंद्र वर्मा आदि लोग मौजूद रहे