
रिपोर्ट-सौम्य वर्मा
थाना गजरौला पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश, भारी मात्रा मे बने/अधबने अवैध शस्त्र व शस्त्र बनाने के उपकरणों सहित 𝟬𝟮 अभियुक्त मनोज व रियासत गिरफ्तार।
गिरफ्तार अभियुक्तगण:-
𝟭. मनोज यादव पुत्र परमा यादव निवासी ग्राम अल्लीपुर खादर थाना हसनपुर जनपद अमरोहा ।
𝟮. रियासत पुत्र जाफर निवासी ग्राम हैबतपुर बंजारा थाना हसनपुर जनपद अमरोहा ।
विज्ञापन
बरामदगी का विवरण:-
विज्ञापन 2
𝟭. 𝟬𝟯 तमन्चे देशी 𝟯𝟭𝟱 बोर – बने हुये ।
विज्ञापन 3
𝟮. 𝟬𝟯 तमन्चे देशी 𝟭𝟮 बोर- बने हुये ।
विज्ञापन 4
𝟯. 𝟬𝟭 देशी बन्दूक 𝟭𝟮 बोर ।
विज्ञापन 5
𝟰. 𝟬𝟯 अधबने तमन्चे 𝟯𝟭𝟱 व 𝟭𝟮 बोर ।
𝟱. 𝟬𝟰 जिंदा कारतूस व 𝟬𝟮 खोखा कारतूस 𝟯𝟭𝟱 व 𝟭𝟮 बोर ।
𝟲. 𝟬𝟭 लोहे की नाल 𝟯𝟭𝟱 बोर, 𝟬𝟮 लोहे की नाल 𝟭𝟮 बोर व शस्त्र बनाने के उपकरण 𝟬𝟭 ड्रिल मशीन, बर्मा, चाबी,नाल व नाल के टुकडे, सुम्मी, गुलमेक, छेनी, चाबी स्क्रु, धौकनी आदि