अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया गया भंडाफोड़।

अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया गया भंडाफोड़।
रिपोर्ट:-सर्वेश कुमार जिला संवाददाता
जनपद सीतापुर तहसील व थाना महमूदाबाद के क्षेत्र में सीतापुर पुलिस अधीक्षक आर पी सिंह द्वारा अपराध पर कंट्रोल व अवैध शस्त्रों पर रोक के लिए दिए गए निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक एन पी सिंह के पर्यवेक्षण व सी ओ रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में कोतवाली महमूदाबाद की पुलिस टीम ने 30,12,2021 को अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दा फाश करते हुए। आपको हम बताते चलें कि किए गए गिरफ्तार अभियुक्त गण
1.राजकुमार रावत पुत्र रामसागर नि0 गहिया थाना बड्डूपुर बाराबंकी 2.सुनील जायसवाल पुत्र विनोद कुमार नि0 सहदेवा थाना महमूदाबाद सीतापुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिनके कब्जे से मौके से 02 अदद तमन्चा, 01 अदद तमन्चा अर्द्धनिर्मित मय बट बॉडी,04 अदद मरम्मत हेतु तमन्चा,02 अदद कारतूस,03 अदद पाइप,एक अदद इमरजेंसी लाइट तथा अवैध शस्त्र बनाने/मरम्मत के उपकरण बरामद हुए है बरामदगी के आधार पर उपफोक्त अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित धाराओं के मुकदमा पंजिकृत करते हुए जेल भेजे जाने की कार्यवाही की है ।सी ओ रविशंकर प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तगण उपरोक्त शातिर अपराधी है, जिनमें अभियुक्त राजकुमार उपरोक्त के विरुद्ध जनपद बाराबंकी में भी पूर्व में विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजिकृत हैं
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में
1. प्र0नि0 अनिल कुमार सिंह
2. उ0नि0 धर्मेन्द्र बहादुर सिंह
3. उ0नि0 अजीत वर्मा
4. हे0का0 राजेन्द्र यादव
5. हे0का0 रजनीश
6. का0पवन
7. का0कुलदीप
8. का0सुनील के नाम शामिल हैं