अवैध रूप से धनोपार्जन कर स्वयं एवं परिजनों के नाम पर अचल सम्पत्ति अर्जित की गई।

रिपोर्ट:-शिवा वर्मा (संपादक)
बाराबंकी पुलिस प्रशासन द्वारा भूमाफिया संजय सिंह सिंघला गिरोह के सक्रिय सदस्य की अचल सम्पत्ति कीमत लगभग 25 लाख रुपये को धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया गया।
थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 525 / 2022 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त गिरोह के सक्रिय सदस्य राधा कृष्ण वर्मा पुत्र ब्रम्हा प्रसाद वर्मा निवासी उत्तर प्रदेश पर्यटन विकास निगम चित्रहार बिल्डिंग नवल किशोर रोड लखनऊ, हाल पता 35 – ए बिहारी पुरम् निकट छुहरिया माता मन्दिर थाना चिनहट जनपद लखनऊ द्वारा सिंघला रेजिडेंसी नामक कम्पनी बना कर लोगों को प्लाट/ मकान की रजिस्ट्री किए जाने तथा सम्बन्धि को कब्जा दिये जाने के बाद उन्हीं प्लाट / मकान को पुनः अपने कब्जे में लेकर भूस्वामी द्वारा कराये गये निर्माण को हटाकर फिर से अपने कब्जे में लेने के बाद रजिस्ट्री कराए व्यक्ति को पैसा वापस न करने जैसा अपराध कर अवैध रूप से धनोपार्जन कर स्वयं एवं परिजनों के नाम पर अचल सम्पत्ति अर्जित की गई। थाना जहांगीराबाद बाराबंकी पुलिस एवं प्रशासन द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई अचल सम्पत्ति (कीमत लगभग 25 लाख रुपये) को अन्तर्गत धारा 14(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत कुर्क किया गया-
अभियुक्त/ गैंग सदस्य राधा कृष्ण बर्मा उपरोक्त द्वारा अपराध से अर्जित धन से स्वयं के नाम ग्राम भूहेरा स्थित गाटा संख्या 358 में आवसीय प्लाट 111.48 वर्ग मीटर का क्रय किया गया।
अभियुक्त गैंग सदस्य राधा कृष्ण वर्मा पुत्र ब्रम्हा प्रसाद वर्मा निवासी उ0प्र0 पर्यटन बिकास निगम चित्रहार बिल्डिंग नवल किशोर रोड लखनऊ, हाल पता 35- ए बिहारी पुरम् निकट छुहरिया माता मन्दिर थाना चिनहट
जनपद लखनऊ-
कुर्क सम्पत्ति का बिवरण :-
ग्राम भूहेरा स्थित भूखण्ड कीमत लगभग 25 लाख रुपये