अवैध तमंचे के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट
थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या अवैध तमंचे के साथ अभियुक्त गिरफ्तार श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री शैलेश कुमार पाण्डेय के दिशा निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत , श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के पर्यवेक्षण एवं श्री रीतेश कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर महोदय के निर्देशन , श्री राहुल कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना इनायतनगर के कुशल नेतृत्व में थाना इनायतनगर पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 11.06.2021 को समय 3.30 बजे स्थान खड़भड़िया तिराहा से अभियुक्त ननकू पुत्र इरसाद खान निवासी पाराताजपुर थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या के कब्जे से 1 अदद देशी तमन्चा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु 0 अ 0 सं0 292/2021 धारा 3/25 A ACT अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त ननकू उपरोक्त को वास्ते रिमान्ड मा ० न्यायालय सदर भेजा गया । बरामदगी– 01 अदद देशी तमन्चा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर गिरफ्तार अभियुक्त – ननकू पुत्र इरसाद खान उम्र करीब 42 वर्ष निवासी पाराताजपुर थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम … उ 0 नि 0 श्री शैलेश कुमार त्रिवेदी मय हमराह का 0 सूर्य प्रकाश पटेल , का ० गम्भीर सिहं ।