अवैध चाकू के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट
जनपद रायबरेली थाना नसीराबाद अवैध चाकू के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली के कुशल नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी सलोन के निकट पर्यवेक्षण में आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत दिनांक दिनांक 10 अप्रैल 2021 को थाना नसीराबाद पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति / वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिरखास की सूचना पर अभियुक्त दीपू पाण्डेय पुत्र सत्येन्द्र पाण्डेय निवासी राजापुर मजरे कुवंरमऊ थाना नसीराबाद रायबरेली को 01 अदद अवैध चाकू के साथ थाना क्षेत्र के भदौरिया के भट्ठे के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । जिसके विरूद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या -70 / 2021 धारा -4 / 25 शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । नाम पता अभियुक्त दीपू पाण्डेय पुत्र सत्येन्द्र पाण्डेय निवासी राजापुर मजरे कुवंरमऊ थाना नसीराबाद रायबरेली । बरामदगी 01 अदद अवैध चाकू गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम 1. उप निरीक्षक श्री पुरूषोत्तम दास थाना नसीराबाद रायबरेली । 2. आरक्षी श्री मोहित लाँवा नसीराबाद रायबरेली । 3. आरक्षी श्री अनुज कुमार थाना नसीराबाद रायबरेली । 4. आरक्षी श्री हेमन्त कुमार थाना नसीराबाद रायबरेली । 5. आरक्षी चालक श्री निशान्त चौधरी थाना नसीराबाद रायबरेली । । थाना नसीराबाद जनपद रायबरली मीडिया सेल रायबरेली