अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडा फोड़ ।

अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडा फोड़ ।
रिपोर्ट:-सर्वेश कुमार जिला संवाददाता
जनपद सीतापुर तहसील महमूदाबाद थाना रामपुर मथुरा क्षेत्र में अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडा फोड़ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी मालूम हो कि सीतापुर के पुलिस अधीक्षक आर पी सिंह द्वारा जनपद सीतापुर में अपराध नियंत्रण हेतु जनपद सीतापुर पुलिस को निर्देशित किया था जिसके क्रम में एडिशनल एस पी एन.पी. सिंह के पर्यवेक्षण व, क्षेत्राधिकारी रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में थाना रामपुर मथुरा पुलिस टीम द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 1.जाबिर पुत्र अली रजा नि0 भूडेपुरवा बहादुरगंज मजरा गढचपा थाना रामपुर मथुरा सीतापुर 2.मोती लाल पुत्र ब्रह्मा नि0 अचलापुर मजरा गढचपा थाना रामपुर मथुरा सीतापुर 3.रंगी लाल पुत्र मोहन लाल नि0 चांदपुरवा मजरा चांदपुर लोधौनी थाना रामपुर मथुरा सीतापुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिनके कब्जे से कुल 05 अदद तमंचा 12 बोर, 02 अदद अर्द्धनिर्मित देशी तमंचा, 03 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर, 06 अदद मरम्मत हेतु तमंचा, अवैध शस्त्र बनाने/मरम्मत के उपकरण बरामद हुए है। अभियुक्तों के पास से उक्त अवैध शस्त्र एवम् शस्त्र फैक्ट्री बरामदगी के संबंध में थाना रामपुर मथुरा पर संबंधित धाराओं का मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है गिरफ्तार अभियुक्तगण उपरोक्त शातिर अपराधी है, जिनके विरुद्ध थाना स्थानीय पर विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत है
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में
उ0नि0 राजपाल सिंह
उ0नि0 अजय दूबे
हे0का0 श्याम सिंह,
का0 दीपक कुमार
का0 हरिशंकर सिंह
का0 अंकित कुमार आदि के नाम शामिल हैं।