अमृत सरोवर योजना अंतर्गत नगर पंचायत सिद्धौर के अमहट वार्ड के डोमन गढ़हा में स्थित पौराणिक तालाब का सौंर्दयीकरण कार्य।

रिपोर्ट :-शिवा वर्मा (सम्पादक)
बाराबंकी । वित्तीय वर्ष 2023-24 में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर नगरीय निकाय -2 में अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत नगर पंचायत सिद्धौर के अमहट वार्ड के डोमन गढ़हा में स्थित पौराणिक तालाब के सौंर्दयीकरण कार्य का शिलान्यास / भूमिपूजन मुख्य अतिथि सांसद बाराबंकी उपेन्द्र सिंह रावत के द्वारा किया गया ।
शिलान्यास / भूमिपूजन कार्यक्रम का सम्बोधित करते हुए सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि कि प्रधानमन्त्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की प्रेरणा से निर्मित होने पर यह भव्य और सुन्दर ‘अमृत सरोवर’ जल संरक्षण के साथ-साथ ग्रामीण पर्यटन को भी बढ़ावा देगा। इस कार्य के शुभारम्भ होने के पीछे आम जनों की सहभागिता, ग्रामीणों का सहयोग, प्रशासन की मुस्तैदी महत्वपूर्ण है।
इस अवसर पर जिला मिडिया प्रभारी विजय आनंद बाजपेयी , मण्डल अध्यक्ष प्रवीण सिंह सिसोदिया, चेयरमेन प्रतिनिधि लल्लू रावत, जिलाध्यक्ष कि.मो. आशुतोष अवस्थी, जिला उपाध्यक्ष कि.मो. राम कुमार मिश्रा, इ.ओ आशुतोष त्रिपाठी, राम किशोर निगम, शिव स्वामी वर्मा, सत्यनाम वर्मा, राम प्रसाद, राम राज कनौजिया, हनोमन वर्मा, राजेन्द्र वर्मा, लवकुश मिश्रा, प्रेम शंकर पाठक, विजय बहादुर राजपूत, प्रमोद वर्मा, माता प्रसाद रावत, संदीप पांडे, सुनील मौर्या, चन्द्रशेखर मौर्य सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहें ।