Advertisement
बाराबंकी

अमृत महात्मा गांधी सप्ताह के अर्न्तगत शनिवार को वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

रिपोर्ट :-शिवा वर्मा (सम्पादक)

बाराबंकी। मुख्यालय स्थित गांधी भवन में गांधी जयन्ती समारोह ट्रस्ट द्वारा गांधी जयन्ती के उपलक्ष्य में आयोजित अमृत महात्मा गांधी सप्ताह के अर्न्तगत शनिवार को वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके ‘महात्मा गांधी के विचार आज भी प्रासंगिक है अथवा नहीं ?’ विषयक पर चर्चा की गई। प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज, जमील उर रहमान किदवई गर्ल्स इंटर कालेज, पायनियर मांटेसरी हाईस्कूल, सुभाष इंटर कालेज समेत कई विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पक्ष व विपक्ष में अपने विचारों को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान ज्यदातर प्रतिभागियों ने महात्मा गांधी ने अंहिसा की वकालत की। उन्होंने बताया कि बिना किसी हिंसा के देश को गुलामी की जंजीरों से आजाद कराया। उनके संघर्ष व प्रयासों का परिणाम है कि आज हम सभी स्वतंत्र राष्ट्र में सांस ले रहे हैं। हमें देश की एकता व अखंडता को बचाए रखने के लिए महात्मा गांधी के विचारों, सिद्धांतों का अनुशरण करना होगा। वाद-विवाद (जूनियर) प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कालेज के छात्र शाभ्यम निगम प्रथम, पायनियर मांटेसरी हाईस्कूल की छात्रा इरम फातिमा द्वितीय व जीजीआईसी की छात्रा रितिका रस्तोगी तृतीय स्थान पर रही। वहीं वाद-विवाद (सीनियर) प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कालेज के छात्र ऋषभ देशमुख प्रथम, राजकीय इंटर कालेज के छात्र शिवा मौर्य व जमील उर रहमान किदवई गर्ल्स इंटर कालेज की छात्रा शिफा द्वितीय और जमील उर रहमान किदवई गर्ल्स इंटर कालेज की छात्रा इकरा व पायनियर मांटेसरी हाईस्कूल की छात्रा अक्षरा रस्तोगी तृतीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता का संचालन पाटेश्वरी प्रसाद ने किया। वहीं, वाद विवाद प्रतियोगिता का अंकन कर रहे जिला उपभोक्ता फोरम के पूर्व न्यायिक सदस्य हुमायूं नईम खान, पत्रकार सुमंगलदीप त्रिवेदी और श्रीनिवास त्रिपाठी ने विजेता प्रतिभागियों के नाम की घोषणा की। कार्यक्रम में गांधी ट्रस्ट के अध्यक्ष राजनाथ शर्मा, विनय कुमार सिंह, इफ्तिखार हुसैन, नीरज दूबे, मृत्युंजय शर्मा, राजेश यादव, अशोक जायसवाल, सत्यवान वर्मा, अनुपम सिंह राठौर, विजय कुमार सिंह मुन्ना, अताउर्रहमान, साकेत संत मौर्य, विनोद भारती, विजयपाल गौतम, तौफीक अहमद आदि लोग मौजूद रहे।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!