Advertisement
बाराबंकी

अमृत महात्मा गांधी सप्ताह के पांचवें दिन निबंध और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन।

रिपोर्ट :-शिवा वर्मा (सम्पादक)

बाराबंकी। गांधी भवन में गुरूवार को गांधी जयन्ती समारोह ट्रस्ट द्वारा आयोजित अमृत महात्मा गांधी सप्ताह के पांचवें दिन निबंध और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता में शासकीय विद्यालय के बच्चों सहित निजी स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी विषयक निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निबंध पर सर्वश्रेष्ठ लेखन का चयन निर्णायक मंडल के द्वारा सफल प्रतिभागियों का चयन किया गया। चयनित प्रतिभागियों को 07 अक्टूबर को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिता का आयोजन आयोजक राजनाथ शर्मा के संयोजन में सम्पन्न हुआ। श्री शर्मा ने पूंजीवाद के युग में महात्मा गांधी के सत्य और अहिसा के सिद्धांत की प्रासंगिकता को रेखांकित किया। कहा कि आज का संकटग्रस्त विश्व गांधी के बताए रास्ते पर चल कर ही शांति के साथ विकास कर सकता है। निबंध प्रतियोगिता (जूनियर) में जमील उर रहमान किदवाई इस्लामिया गर्ल्स इं कालेज की छात्रा रितिका तिवारी प्रथम, पायनियर माण्टेसरी हाईस्कूल, सत्यप्रेमी नगर के छात्र अब्दुल्ला शादाब द्वितीय और पायनियर माण्टेसरी हाईस्कूल, सत्यप्रेमी नगर की छात्रा वंशिका सिंह तृतीय स्थान पर रही। वहीं निबंध प्रतियोगिता (सीनियर) में राजकीय इं कालेज के छात्र रजत वर्मा प्रथम, पायनियर माण्टेसरी हाईस्कूल, सत्यप्रेमी नगर की छात्रा साक्षी वर्मा द्वितीय और जमील उर रहमान किदवाई इस्लामिया गर्ल्स इं कालेज की छात्रा उम्मे रूश्दा तृतीय स्थान पर रही। द्वितीय सत्र में बच्चों ने रंगोली बनाकर स्वच्छता का संदेश दिया। यह रंगोली महात्मा गांधी और स्वच्छता की थीम पर आधारित थी। जिसमें बच्चों ने स्वच्छता का संदेश देने के लिए स्वच्छ भारत अभियान का गांधीजी के चश्मे वाले पोस्टर से लेकर भारत का नक्शा तक बनाया। उन्होंने गांधी का चश्मा बनाया, सुन्दर-सुन्दर संदेश लिखे, फुल व अन्य प्रकार की आकर्षक कलाकृतियां बनाई। इनको देखने के लिए जो भी गांधी भवन आया, वह बच्चों की मेहनत की सराहना किए बिना नहीं रहा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला प्रोबेशन अधिकारी पल्लवी सिंह ने कहा स्वच्छता के प्रति जागरूकता होनी चाहिए और जब भी कोई इससे जुड़े कार्यक्रम होते हैं तो युवाओं को इसमें सहभागिता करनी चाहिए। उन्होंने महात्मा गांधी के विचारों और उनकी समसामयिकता को लेकर बच्चों को महात्मा गांधी के व्यक्तित्व पर आधारित सत्य के प्रयोग पुस्तक पढ़ने और उनके विचारों को आत्मसात करने को कहा। कार्यक्रम संयोजक राजनाथ शर्मा ने छात्र-छात्राओं को महात्मा गांधी के विचारों से प्रेरणा लेने का संकल्प दिलाया। रंगोली (जूनियर) प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज प्रथम, जमील उर रहमान किदवाई इस्लामिया गर्ल्स इं कालेज द्वितीय और पायनियर माण्टेसरी हाईस्कूल, सत्यप्रेमी नगर तृतीय स्थान पर रहा। वहीं रंगोली (सीनियर) प्रतियोगिता में जमील उर रहमान किदवाई इस्लामिया गर्ल्स इं कालेज प्रथम, राजकीय बालिका इंटर कालेज द्वितीय और राजकीय इंटर कालेज तृतीय स्थान पर रहा। इस अवसर पर विनय कुमार सिंह, अब्दुल रहमान लल्लू, मृत्युंजय शर्मा, नीरज दूबे, सत्यवान वर्मा, रूचि शर्मा, नसीमा सरला गुप्ता, नीलम देवी, इंदू प्रभा, साकेत संत मौर्य के अलावा विभिन्न स्कूलों के बच्चों से लेकर उनके शिक्षक तक मौजूद रहे।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!