रामसनेहीघाट बाराबंकी:जनपद बाराबंकी के ग्रामीण जल्द ही अपने आबादी की भूमि के मालिक बन जाएंगे । केंद्र सरकार के निर्देशानुसार हर ग्राम पंचायत के लेखपाल के द्वारा आबादी की भूमि का घरौनी का कार्य शुरू कर दिया गया है। तहसील रामसनेहीघाट के ग्राम पंचायत छंदवल मे विवेक कुमार यादव लेखपाल की सहायता से हरगांव का बड़े ही जोरों से सर्वे किया जा रहा है। लेखपाल विवेक कुमार यादव ने बताया कि जल्द ही चयनित गांव की आबादी का चित्र ड्रोन कैमरे से लिया जाएगा।योजना से ग्रामीणों को आबादी की भूमि पर बैंक लोन समेत कई लाभ मिल सकेंगे।केंद्र सरकार ने ग्रामीणों को खतौनी की तर्ज पर आबादी की भूमि की घरौनी बनाने के लिए योजना की शुरुआत, पायलट प्रोजेक्ट के रूप में की जाएगी। इसमें प्रत्येक तहसील के गांव को चयनित किया जाएगा।ड्रोन से फोटो लिए जाने के बाद घर आने का मानचित्र बनाने व उस पर दावा आपत्ति लिए जाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।निस्तारण के बाद ग्रामीणों को खतौनी की तरह उनके कब्जे वाली आबादी की भूमि का घरौनी प्रमाण पत्र मिल सकेगा। आबादी की भूमि की घरौनी बनाने पर उसे राजस्व विभाग अपने रिकार्डो में फिड कराएगा। राजस्व रिकॉर्ड में घरौनीदर्ज होने पर उसकी ग्रामीणों को जरूरत पड़ने पर नकल मिल सकेगी।मुकदमों का मानचित्र के आधार पर निस्तारण करने में आसानी हो सकेगी। इस मौके पर लेखपाल विवेक कुमार यादव ,शुभम सैनी, सशक्त जैन टीम के लोग मौजूद रहे
advertisement
Related Articles
बाहरी व्यक्तियों से नहीं अपने आप से सजग होकर सुधार लाएं। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु प्रभावी कदम उठाए जाएं।
25/09/2021