अब प्रत्याशी कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन व्यक्ति व वाहन के अनुरूप ही कराएं प्रचार प्रसार प्रत्याशी नामांकन से पूर्व अपना नया खाता बैंक में खोलें व जानकारी उपलब्ध कराएं।
मानक के अनुरूप ही करें व्यय कोविड गाइडलाइन्स के अनुरूप ही कार्य करें।

रिपोर्ट:- आशीष कुमार वर्मा।
जनपद कन्नौज में अब प्रत्याशी कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन। व्यक्ति व वाहन के अनुरूप ही कराएं प्रचार प्रसार। प्रत्याशी नामांकन से पूर्व अपना नया खाता बैंक में खोलें व जानकारी उपलब्ध कराएं। मानक के अनुरूप ही करें व्यय। कोविड गाइडलाइन्स के अनुरूप ही कार्य करें।
उक्त उद्गार आज जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में एवं अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0)/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गजेंद्र कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को व्यक्ति किये। उन्होंने आगामी निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत जनपद में विगत दिनांक 08 जनवरी 2022 से लागू आदर्श आचार संहिता के उपरांत सभी को प्रदेश में आयोजित होने वाले निर्वाचन की प्रक्रिया के संबंध में सभी पदाधिकारियों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दिनांक 25 जनवरी 2022 को जनपद की विधानसभाओं में नामांकन दाखिल किए जाएंगे, जिस हेतु जनपद में विधानसभा कन्नौज हेतु प्रत्याशियों द्वारा अपर जिलाधिकारी कन्नौज न्यायालय में, विधानसभा तिर्वा हेतु एस0ओ0सी0 न्यायालय में एवं विधानसभा छिबरामऊ हेतु डी0डी0सी0 न्यायालय में अपना अपना नामांकन दाखिल करेंगे। उन्होंने बताया की इस बार प्रत्याशी अपना नामांकन ऑनलाइन माध्यम से भी दाखिल कर सकता है परंतु उसे उसका प्रिंटआउट निकालकर सम्बन्धित नामांकन केंद्र पर उपस्थित आर0ओ0 को उपलब्ध कराना होगा। उन्होंने बताया कि नामांकन दाखिल करते समय केवल दो व्यक्ति की नामांकन कक्ष में प्रवेश करेंगे एवं प्रत्याशी द्वारा डोर टू डोर प्रचार करने हेतु पांच व्यक्ति रोड शो के माध्यम से प्रचार करने हेतु केवल 5 वाहन जिसमें से दो काफी लोगों के बीच आधे घंटे का अंतर रखा जाएगा।
बैठक में सभी राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को निर्वाचन के अंतर्गत व्यय किए जाने की अनुमन्यता के संबंध में सभी को हस्त पुस्तिका दी गयी एवं कोविड गाइडलाइन्स सेभीसभी को अवगत कराते हुए हैण्डआउट दिए गए। इसके अतिरिक्त उनको तृतीय चरण में होने वाले निर्वाचन के संबंध में विस्तार में नामांकन की प्रक्रिया के संबंध में समझाते हुए बताया गया कि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि दिनांक 1 फरवरी 2022 है जिसके उपरांत 2 फरवरी 2022 को प्राप्त नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी जिसके उपरांत 4 फरवरी 2022 तक संबंधित प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकता है। जब के उपरांत दिनांक 20 फरवरी 2022 को तृतीय चरण में मतदान प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी एवं 10 मार्च 2022 को मतगणना की जाएगी।
तदोपरान्त राजनीतिक दलों द्वारा निर्वाचन के दौरान आने वाले विभिन्न खर्च जैसे लाउडस्पीकर, पोडियम, फ्लेक्स, कपड़े का बैनर, कपड़े की झंडे की दरें, डायस, पंपलेट, मोबाइल टॉयलेट, एलईडी, बैच, टोपी, हैंड बिल, टी-शर्ट, पटका, पोस्टर, होर्डिंग, कट आउट, माइक, अतिरिक्त हॉर्न, प्रचार हेतु ऑडियो या वीडियो की लागत, डीवीडी, सीडी, गेट का प्रतिदिन निर्माण, तोरण का निर्माण, मजदूर, बिजली, फूल का कार्य, नाट्य मंडली, ढोल, ड्राइवर, वाहनों का किराया, समाचार पत्र अथवा टीवी चैनल में विज्ञापन की दरें, फेस मास्क, सैनिटाइजर, लिक्विड साबुन आदि के किराए की सूची को समस्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को दी गई एवं सभी सही है आशा की गई कि वह मानक के अनुरूप ही व्यय करें।
इस दौरान सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनीत कटियार, वरिष्ठ सहायक श्री संजीव बिसारिया सहित मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।