अपने अधिकारों को जानना हम सभी का कर्तव्य : आशीष सिंह
मानवाधिकार दिवस पर आयोजित की गई संगोष्ठी

रामसनेही घाट, बाराबंकी।सम्पूर्ण विश्व में 10 दिसंबर को मानवाधिकार दिवस के रूप में मनाया जाता है, मानवाधिकार दिवस मानव के अधिकारों के प्रति जागरूक होने का संदेश देता है। उक्त बाते 10 दिसंबर को आयोजित भिटरिया बाई पास स्थित क्रांतिकारी मानवाधिकार यूथ ब्रिगेड उत्तर प्रदेश कार्यालय पर जिलाध्यक्ष बाराबंकी आशीष सिंह ने व्यक्त की। संगठन द्वारा आयोजित संगोष्ठी कार्यक्रम में सर्वप्रथम एक दुर्घटना में भारत के शहीद हुए जवानों को लोगों श्रृद्धांजलि अर्पित किया गया। तत्पश्चात् संगोष्ठी में उपस्थित लोगों द्वारा मानव अधिकार को लेकर अपने – अपने विचार व्यक्त किए गए। संगठन अध्यक्ष अनिल यादव द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर संगठन जिला मीडिया प्रभारी श्रेयांश सिंह सूरज, तहसील अध्यक्ष मानबहादुर सिंह, संगठन के सक्रिय सदस्य रिशू गुप्ता, कुंवर बहादुर तिवारी, जिला सचिव मुजीब अहमद, राम मनोहर यादव, अयोध्या जिला कार्यकारिणी सदस्य सर्वेश कुमार,ब्लॉक प्रभारी राम प्रकाश गुप्ता,आलोक त्रिवेदी,पत्रकार जितेंद्र कुमार,प्रदीप कुमार,सुनील कुमार,अजय कृष्ण गुप्ता,पत्रकार अंकित पांडेय, डॉ0 राहुल,अखिलेश यादव,परशुराम शर्मा,राम प्रसाद व आनंद मिश्रा सहित संगठन के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।