अनुबंधित बस से गिरे युवक की अस्पताल ले जाते समय मौत

ब्यूरो रिपोर्ट ; दिलीप मिश्रा।
फ़तेहपुर, बाराबंकी। अपने घर से परिवहन निगम की अनुबंधित बस द्वारा काम पर जा रहा युवक बस से नीचे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं बस चालक उसका इलाज कराने के बजाय मौके से बस सहित फरार हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली फ़तेहपुर अंतर्गत कस्बा फ़तेहपुर निवासी दिलाशाद 25 पुत्र इरसाद अली रोज की भांति कस्बा इसरौली में अपनी वेल्डिंग की दुकान पर जा रहा था। अभी उसकी बस जहुआ पुल पर पहुंची तभी पुल के दोनों तरफ जम्पिंग के चलते तेज रफ्तार बस उछली जिससे युवक नीचे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक के सर पर गहरी चोट आई। घायल को स्थानीय राहगीरों द्वारा एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फ़तेहपुर पहुंचाया गया जहाँ गंभीर हालत के चलते मौजूद डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां अस्पताल जाने के दौरान रास्ते मे युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी संजय मौर्य ने बताया कि दुर्घटना करने वाली बस की तलाश के साथ ही आगे की कार्यवाही की जा रही है।