उत्तर प्रदेशव्यापारसिद्धार्थनगर
अध्यक्ष व्यापार मण्डल प्रभात जायसवाल ने जिलाधिकारी से मिठाई वा राखी की दुकान को खोलने की अपील की

सिद्धार्थनगर-ब्यूरोचीफ (विजय पाल चतुर्वेदी)
बिस्कोहर व्यापार मंडल के अध्यक्ष और जिले के वरिष्ठ समाजसेवी प्रभात जायसवाल ने जिलाधिकारी से जनपद के सभी दुकानों को रक्षाबंधन के पर्व पर खोलने की अपील की है उन्होंने कहा है कि इस समय मजदूर वह छोटे व्यापारियों को रोजगार न मिलने की वजह से भारी मात्रा में राखी ले आए हैं शनिवार और रविवार बंदी की वजह से उनका काफी नुकसान हो जाएगा और मिठाई का व्यापारी संपूर्ण लॉकडाउन में दुकान बंद होने की वजह से आर्थिक संकट को झेल रहा है जिसको देखते हुए शनिवार और रविवार को जनपद के सभी राखी वा मिठाई के दुकान खोला जाए उसके बाद भले ही 2 दिन का लॉकडाउन मंगलवार वा बुधवार को लगा दिया जाए ,