अतिवृष्टि के बाद वार्डों में साफ-सफाई, पेयजल एवं जल निकासी (डी वाटरिंग) के किये जा रहे है कार्य।
नगर पालिका कर्मचारियों का रविवारीय अवकाश निरस्त, कंट्रोल रूम नम्बर 1533 पर दर्ज कराये समस्याएं।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा (संपादक)
बाराबंकी। अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका, नवाबगंज श्री संजय शुक्ला ने बताया कि अतिवृष्टि के बाद विभिन्न वार्डों में साफ-सफाई, पेयजल एवं जल निकासी (डी वाटरिंग) के कार्य लगातार किये जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि नगर पालिका के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों की रविवारीय अवकाश निरस्त कर दिया गया है एवं सभी को जलभराव एवं सफाई व्यवस्था के दृष्टिगत युद्ध स्तर पर कार्य करने का निर्देश दिया गया है।
जनसामान्य की सुविधा के दृष्टिगत नगर पालिका कार्यालय में 24’7 कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसमें फोन नम्बर 1533 पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।
उन्होंने कहा कि पालिका इस आपदा की घड़ी में अपने नागरिकों को सभी आवश्यक जनसुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु सतत् प्रयत्नशील है।
अधिशासी अधिकारी ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र में नगर के मध्य से होकर गुजरने वाली जमुरिया नदी/नाले एवम् सीमावर्ती क्षेत्रों में प्रवाहित होने वाली रेठ नदी में तीव्र जल प्रवाह एवम् उससे उत्पन्न बाढ़ की समस्या से नगर के विभिन्न
वार्डों जैसे वार्ड गांधीनगर में मोहल्ला अभयनगर, यंगस्ट्रीम स्कूल के आस पास के क्षेत्र, वार्ड बनवा पल्हरी में ककररिया, राहत नगर, शांति विहार, वार्ड बड़ेल में फतहाबाद, जगनेहटा, वादीनगर, दरामनगर, वार्ड तहसील कालोनी में कांशीराम
कालोनी, मोहन नगर, दिक्षित नगर, वार्ड लखपेड़ाबाग का आंशिक भाग, वार्ड लक्ष्मणपुरी में मुनेश्वर विहार कालोनी, गयास नगर, बालविहार कालोनी, वार्ड बाढ़ियन टोला में मंझलेपुर, रेलवे लाइन के पास की आबादी,फजुल्लागंज वार्ड
कटरा बारादरी में घासीराम तालाब के पास का क्षेत्र ,वार्ड कोठीडीह में गायत्रीपुरम्, पी० डब्ल्यु०डी० कालोनी, उज्ज्वल नगर, वार्ड विकास भवन में शांतिपुरम्, लच्छुनगर, गोकुल नगर, रामजानकी नगर, ओबरी, वार्ड बाल्मीकिनगर पुलिस
लाइन में बेलहरा हाउस, प्रीति विहार, श्रीनगर, वार्ड कानून गोयान में छोटी सराय, गल्ला मण्डी, हरिजन बस्ती, मुड़कटी देवी मंदिर, वार्ड जलालपुर में सुभाष नगर, चित्रगुप्तनगर, वार्ड पीरबटावन पूर्वी में नागेश्वरनाथ, नाला पीरबटावन, बाल्मीकि बस्ती, वार्ड आलापुर में सफीपुर, बबुरिहा, मयूरविहार, वार्ड
बेगमगंज लाजपतनगर में जिलाचिकित्सालय, मुंशीगंज आंशिक भाग वार्ड दशहराबाग में खलरिया, कृष्णा नगर, वार्ड दुर्गापुरी, वार्ड नेहरू नगर, वार्ड रसूलपुर, वार्ड पीरबटावन पश्चिमी, वार्ड कैलाश आश्रम आदि क्षेत्रों में जलजमाव की स्थिती उत्पन्न हो गई थी।
जिसमें नगर पालिका द्वारा लगातार जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जा रही है।
अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका, नवाबगंज ने बताया कि वर्तमान में अद्यतन स्थिति के अनुसार वार्ड बाढियन टोला ,पीरबटावन पूर्वी, गांधीनगर, कैलाश आश्रम, दुर्गापुरी, सत्यप्रेमी नगर, नेहरूनगर, तहसील कालोनी, आनन्द विहार, बडेल, कोठी डीह, आलापुर, दशहराबाग, मकदूमपुर, लक्ष्मणपुरी एवम् बनवा पल्हरी के आंशिक भाग में जल भराव की स्थिति बनी हुई है।
जल निकासी के लिए नगर पालिका द्वारा कुल 24 स्थानों पर पम्पिंग/सबमरसिबल सेट लगाकर जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। साथ ही सक्शन पम्प से जिला अस्पताल का लगभग 20 टैंकर पानी निकलवाकर जलभराव समाप्त किया गया।
उन्होंने बताया कि नगर पालिका के 435 सफाईकार्मिक साफ-सफाई एवम् जलनिकासी आदि के कार्य में लगे हुए हैं। नगर पालिका के 28 विभिन्न वाहन जिनमे 03 अदद् जे0सी0बी0, 04 अद्द ट्रैक्टर मय ट्राली, 01 अद्द सीवर सक्शन मशीन, 04 अद्द डम्पर, 02 अद्द मिनी जे0सी0बी0, 10 अद्द टाटा मैजिक वाहन, 02 अद्द महिन्द्रा पियाजियो वाहन, 02 अद्द मिनी एक्सकावेटर वाहन नियमित रूप से पालिका द्वारा गठित टीमों के पर्यवेक्षण में सुचारू रूप से कार्य कर रहें हैं। नगर क्षेत्र में जनसामान्य को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति हेतु 11 टैंकरों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की जा रही थी। 22 मिनी नलकूप एवं 14 बड़े नलकूपों से क्लोरीनेशन युक्त शुद्ध पेयजल आपूर्ति की जा रही है। पालिका के सभी नलकूप पूर्ण क्षमता के साथ क्रियाशील हैं । विशेष ध्यान रखा जा रहा है कि जनसामान्य को किसी भी प्रकार की पेयजलापूर्ति की असुविधा का सामना ना करना पड़े।
अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका, नवाबगंज ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में 15-15 कर्मचारियों की संसाधनयुक्त टीमें गठित कर सफाई, कूड़ उठान, डस्टिंग, स्प्रेयिंग, फाॅगिंग आदि कार्य कराया जा रहा हैं। प्रत्येक वार्ड में गठित टीम में सफाई कार्मिक की संख्या 10, कीटनाशक छिडकाव करने वाले कार्मिक की संख्या 02 , चूना/ब्लीचिंग पाउडर/मैलाथियान पाउडर मिक्स्ड डस्टिंग कार्य हेतु कार्मिक की संख्या 03 एवम् प्रत्येक वार्ड में 01 नोडल अधिकारी की तैनाती करते हुए पर्यवेक्षणीय अधिकारी/सफाई निरीक्षक के माध्यम से नियमित अनुश्रवण भी किया जा रहा है। पालिका द्वारा तैनाम उक्त टीमों के द्वारा आज दिनांक 16.09.2023 तक साफ -सफाई के उपरान्त 18 क्विण्टल ब्लीचिंग पाउडर, 174 क्विण्टल चूना एवं 14 क्विण्टल मैलाथियान पाउडर की डस्टिंग कराई जा चुकी है।
मौके पर की गई उक्त साफ-सफाई व्यवस्था से सम्बन्धित अद्यतन फोटोग्राफ भी संलग्न है। अद्यतन स्थिति के अनुसार लगभग 150 मीट्रिक टन कूड़े का उठान करा कर ककरहिया स्थित कूडा प्लांट पर भेजा गया है। कूडा उठाने एवम् प्लांट पर कूडा गिराने के फोटोग्राफ भी संलग्न है। पालिका में उपलब्ध क्रियाशील 05 अद्द फागिंग मशीनों के द्वारा नगर के प्रभावित क्षेत्रों में मच्छर जनित बीमारियों से बचाव हेतु नियमित रूप से फाॅगिंग कराई जा रही है। प्रत्येक फागिंग मशीन के संचालन हेतु 01 कार्मिक इस प्रकार 05 कार्मिकों से फागिंग का कार्य कराया जा रहा है।