अतिवृष्टि एवं बाढ़ के बाद स्थिति सामान्य की ओर, राहत कार्य, साफ-सफाई, फाॅगिंग आदि जारी।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा (सम्पादक)
बाराबंकी। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि जनपद में हुई पिछले दिनों अतिवृष्टि एवं जमुरिया नदी में आयी बाढ़ के बाद से अब स्थितियां सामान्य हो रही हैं। उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार कुछ प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य अभी जारी है। उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुॅचाया गया है तथा लंच पैकेट, पानी की बोतलें बिस्कुट के पैकेट आदि का वितरण कराया जा रहा है। साथ ही जिन क्षेत्रों से पानी हट गया है, उनमें साफ-सफाई एवं चूना, दवा आदि का छिड़काव, फाॅगिंग आदि के कार्य वृहद स्तर पर कराए जा रहे हैं। शुद्ध पेयजल की आपूर्ति हेतु 11 टैंकरों को लगाया गया है। शुक्रवार देर शाम से विद्युत आपूर्ति भी बहाल हो गई है।
जिलाधिकारी ने बताया कि नगरीय क्षेत्रों में बाढ़ प्रभावितों के सहायतार्थ दिनांक 16 सितम्बर 2023 तक 5000 लोग सुरक्षित स्थानो पर पहुॅंचाये गये, एन0डी0आर0एफ0 की 08 बोट लगायी गयी, एस0डी0आर0एफ0 की 04 बोट लगायी गयीं, बाढ़ पी0ए0सी0 की 02 बोट लगायी गयीं, वर्तमान में 06 लकड़ी की नावें लगायी गयीं, वर्तमान में किराये की 06 मोटर बोटें लगायी गयी। इस प्रकार कुल 26 बोटें लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुॅचाने का कार्य करने के लिए लगायी गयी। प्रभावित क्षेत्रों में 16900 लंच पैकेट वितरित किये गये, 23000 पानी की बोतलें वितरित की गयी, 14500 बिस्किट के पैकेट प्रभावितों क्षेत्रों में बच्चों के लिये वितरित किये गये तथा रामसेवक इण्टर काॅजेल, यंग स्ट्रीम काॅलेज, पायनियर इण्टर काॅलेज आश्रय स्थल के रूप में कार्य कर रहे हैं। पिछले दिनों हुई अतिवृष्टि आदि में 10 मोहल्ले तथा लगभग 7000 जनसंख्या प्रभावित हुई। उन्होंने बताया कि प्रभावित लोगों को मोटर बोट/नावों द्वारा भोजन, पानी इत्यादि सुविधायें उपलब्ध करायी जा रही हैं। बाढ़ प्रभावितों के सहायतार्थ नियंत्रण कक्ष के 06 दूरभाष नम्बर संचालित हैं 02548-226017, 224849, 229926, 9454418880, 9454417464, 05248-223893) इन पर बाढ़ से सम्बन्धित समस्या के समाधान के लिए सम्पर्क किया जा सकता है।
पिछले दिनों हुई अतिवृष्टि के कारण जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में हुए जलभराव व आयी बाढ़ से तहसील फतेहपुर में आवागमन बाधित होने के दृष्टिगत् 02 नावें संचालित करायी गयी। जनपद की कल्याणी नदी में आयी बाढ़ से तहसील रामसनेहीघाट के 34 ग्रामों (1-छन्दवल, 2-लालपुर राजपुर, 3-हूंसेपुर, 4-सोहिलपुर, 5-हथौंधा, 6-भवनियापुर खेवली, 7-उमरापुर रायसाहब, 8-असेना, 9-खेवराजपुर, 10-इन्दरपुर, 11-पहरूपुर, 12-गोकुला, 13-रामपुर रायसाहब, 14-जेठौती राजपूतान, 15-रायपुर, 16-तहसीपुर, 17- दुल्हदेपुर, 18-शाहपुर, 19-भुढ़ेहरी, 20-मालिनपुर, 21-इब्राहिमाबाद, 22-बाजपुर, 23-पोयनी, 24-अमहिया, 25-जमोली, 26-ढेमा, 27-बठौली, 28-सलेमपुर, 29-सिकरेहना, 30-पाराहाजी, 31-रतौली, 32-बांसूपुर, 33-कुंवरपुर, 34- भरहेमऊ) की फसलें जलमग्न हुईं है आबादी प्रभावित नहीं हुई है। फसलों की क्षति का व्यापक सर्वे कराया जा रहा है। सर्वे उपरान्त प्रभावित पात्र कृषकों में नियमानुसार कृषि निवेश राहत सहायता अनुदान का वितरण कराया जायेगा।
तहसील सिरौलीगौसपुर के 17 ग्रामों (1-गाजीपुर, 2-मेहौरा, 3-मंगरौडां, 4-बिकौली, 5-चैखण्डी, 6-सिसौना, 7-मैनापार, 8-सैफपुर, 9-किठूरी, 10-जलालपुर, 11-सदेवा, 12-रामपुर भवानीपुर, 13-परसा, 14-औलियालालपुर, 15-तुरकानी, 16-सहादतगंज, 17-वाजिदपुर) की फसलें जलमग्न हुईं, इन्हीं ग्रामों के ग्राम मैनापार, सैफपुर, सदेवा की आबादी भी प्रभावित हुई। प्रभावितों में तत्काल 47 तिरपालों का वितरण कराया गया। तहसील रामनगर में अतिवृष्टि के कारण 07 ग्रामों में चैनपुरवा मजरे कजियापुर, गोडियनपुरवा मजरे कजियापुर, मुरारी पुरवा मजरे कजियापुर, ग्राम लहडरा, मड़ना, तपेसिपाह, दुर्गापुर, सिसौन्डा में जल भराव के कारण आवागमन बाधित हुआ था। आवागमन के सुचारू व्यवस्था हेतु यहाॅं पर 23 नावों का संचालन कराया गया। ग्राम कुतलूपुर परगना भिटौली में आबादी प्रभावित होने की स्थिति में बाढ़ से प्रभावितों कों अब तक 1000 लंच पैकेट व 120 तिरपालों का वितरण कराया गया। तहसील रामनगर क्षेत्रान्तर्गत जलमग्न हुई फसलों का विस्तृत सर्वे कराया जा रहा है। सर्वे उपरान्त प्रभावित पात्र कृषकों में नियमानुसार कृषि निवेश राहत सहायता अनुदान का वितरण कराया जायेगा।