अडानी के फर्जीवाडे में बीस हजार करोड किसके है।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा (संपादक)
बाराबंकी। अडानी के फर्जीवाडे में बीस हजार करोड किसके है पर मोदी की चुप्पी अद्भुत है और डिग्री पर छिड़े संग्राम पर डिग्री न दिखाना और लफ्फाजी करना लोकतंत्रात्मक व्यवस्था को खतरे की तरह ले जाता है।
यह बात भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की जिला कौंसिल की बैठक को संबोधित करते हुए राज्य परिषद सदस्य रणधीर सिंह सुमन ने कहा कि चौदह अप्रैल से पन्द्रह मई तक भाजपा हटाओ . देश बचाओ के नारे के साथ जनपद में जगह . जगह जन सभाएं की जाएगी। पार्टी के जिला सचिव बृजमोहन वर्मा ने कहा कि किसानों को उनके उत्पादों का मूल्य नहीं मिल पा रहा है मोदी राज में महाराष्ट्र के प्याज के दाम एक रुपये किलो है। पार्टी के राज्य परिषद सदस्य प्रवीण कुमार ने कहा कि संघ नियंत्रित और प्रशिक्षित भाजपा सरकार को हटाए बगैर इस देश का भला नहीं होगा।
किसान सभा के जिला अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा कि बेमौसम ओलावृष्टि और बरसात के कारण किसान बर्बाद हो गया है मदद के नाम पर सरकार ध्यान भटकाने के लिए बुल्डोजर का गीत गाया जा रहा है।
किसान नेता शिव दर्शन वर्मा ने कहा कि मोदी और योगी किसान समस्याओं को हल करने के बजाय गलत बयानी कर रहे हैं।
बैठक में मो कदीर अमर सिंह जितेंद्र श्रीवास्तव जित्तू भैया रामनरेश वर्मा दीपक वर्मा प्रमेन्द्र कुमार उमेश लाला रामसिंह आशीष व मिथिलेश कुमार आदि प्रमुख लोग शामिल थे ।बैठक की अध्यक्षता किसान के महामंत्री गिरीश चंद ने किया।