अयोध्याउत्तर प्रदेशबाराबंकी
अज्ञात वाहन की टक्कर से 55 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु
मंडल ब्यूरो समित अवस्थी अयोध्या
जनपद बाराबंकी, थाना रामनगर क्षेत्र अंतर्गत
ग्राम लाहडरा के राम किशोर यादव पुत्र स्व सीताराम उम्र लगभग 55 वर्ष गणेशपुर से साइकिल से सब्जी लेकर आ रहे थे जैसे ही ग्राम लाहडरा मोड़ के पास मुड़े थे कि जरवल रोड के तरफ तेजी से आती हुई अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारकर भाग जाना जिनकी दौराने इलाज सीएचसी रामनगर में मृत्यु हो गई है पंचायत नामा की कारवाई की जा रही है मौके पर शांति व्यवस्था बनी है।