अज्ञात कारणों से लापता 4 वर्षीय बच्चे को सकुशल पुलिस ने परिजनों को सौंपा
अज्ञात कारणों से लापता 4 वर्षीय बच्चे को सकुशल पुलिस ने परिजनों को सौंपा

अज्ञात कारणों से लापता 4 वर्षीय बच्चे को सकुशल पुलिस ने परिजनों को सौंपा
रिपोर्ट -बृजेश कुमार फतेहपुर बाराबंकी
जनपद बाराबंकी तहसील फतेहपुर अंतर्गत थाना बड्डूपुर थाना प्रभारी गजेंद्र प्रताप सिंह ने पेश की मानवता की मिशाल आज शाम पुलिस गश्त के दौरान 3:00 बजे 4 साल का बच्चा पुलिस को मिला लेकिन अपना नाम और पता बताने में असमर्थ रहा फिर भी थाना प्रभारी के लगातार प्रयास के बाद उसके पिता राधेश्याम पुत्र बजरंगी निवासी अमावा थाना घुंघटेर जाकर उनके बच्चे को सौंपा जानकारी करने पर परिजनों ने बताया कि सुबह दोनों बच्चे पढ़ने के लिए स्कूल गए थे लेकिन जब छुट्टी हुई तो एक बच्चा घर वापस आया लेकिन दूसरा नहीं आया तो घर वालों ने सोचा कि कहीं टीवी देख रहा होगा सभी परिजनों ने काफी खोज किया लेकिन बच्चे का कोई पता नहीं लगा इस दौरान थाना प्रभारी बड्डूपुर गजेंद्र प्रताप सिंह को गश्त के दौरान यह बच्चा हाथ लगा तब थाना प्रभारी ने बच्चे को शिक्षा उनके माता-पिता को सौंप दिया थाना प्रभारी के इस मानवता से ग्रामीणों में खुशी की लहर छा गई इससे पहले थाना प्रभारी ने कहीं गरीबों को राशन बच्चों को कपड़े बिस्किट व टॉफी देकर क्षेत्र के लोगों दिलो मे बस गये है तथा लोगो को हर संभव न्याय दिलाने की प्रार्थना ईश्वर से करते रहते हैं थाना प्रभारी के इस मानवता से ग्रामीणों को अपनी सुरक्षा का एहसास होता है