अज्ञात कारणों से लगी आग में दो घरों की गृहस्थी जलकर हुई राख

रिपोर्ट अनिल कुमार सोनी
बड्डूपुर (बाराबंकी ) बड्डूपुर थाना क्षेत्र के मौलाबाद गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग में दो घरों की गृहस्थी जलकर राख हो गई। कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया लेकिन जब तक लोग आग पर काबू पाते इससे पहले आग ने विकराल रूप धारण कर दो घरों को जलाकर खाक कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बड्डूपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मौलाबाद गांव निवासी विरजन के घर में अज्ञात कारणों से लगी आग में दो बकरी व एक मवेशी बुरी तरह जल गए जबकि एक बकरा की जलने से मौके पर ही मृत्यु हो गई वही झोपड़ी में रखें 10 बोरी धान व अन्य सामग्री जलकर खाक हो गई। वही बगल के श्री राम के घर में रखी साइकिल टेलिहा चारपाई जलकर राख हो गया इनके यहां भी बंधी एक मवेशी झुलस गई सूचना पर पहुंचे हल्का लेखपाल जय प्रकाश रावत ने जले हुए सामान का आकलन लगाकर तहसील प्रशासन को अवगत कराया। बड्डूपुर थाना प्रभारी गजेंद्र प्रताप सिंह को आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए और लोगों के सहयोग से आग बुझाने का प्रयास भी किया। वही संबंध में जब उप जिलाधिकारी फतेहपुर पंकज सिंह से दूरभाष पर संपर्क किया गया तो उनका फोन नहीं उठा और मोबाइल की रिंग बजती रही।