बाराबंकी
अज्ञात कारणों के चलते लगी आग लाखों की ग्रहस्ती जल कर हुई राख।

रिपोर्ट :- समित अवस्थी।
जनपद बारांबकी मामला तहसील रामनगर के ग्राम पंचायत करमुल्लापुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परमेश्वर पुरवा का जहां लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गई ग्रामीणों द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार सुबह करीब 10 बजे अचानक एक छप्पर नुमा मकान में आग लग गई देखते देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया ।
जिसकी चपेट में लगभग 10-12 घरो की संपत्ति राख हो गई ग्रामीणों द्वारा आग को बुझाने की कोशिश करते हुए फायर ब्रिगेड को सूचना व पुलिस को दी मैके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया पर तब तक प्रेम नारायण, नंदकुमार, रामफल ,जियालाल, बड़कन, उदलेश, रंगीलाल छोटू ,अशोक ,कुमार अरविंद कुमार ,चिंटू, बबलू का आशियाना जल चुका था
विज्ञापन
विज्ञापन 2
विज्ञापन 3
विज्ञापन 4
विज्ञापन 5