अचलंगज पुलिस द्वारा दुष्कर्म के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
अचलंगज पुलिस द्वारा दुष्कर्म के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
रिपोर्ट – शिवा वर्मा संपादक
पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी बीघापुर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अचलंगज पुलिस द्वारा दुष्कर्म के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । संक्षिप्त विवरण- उ 0 नि 0 वीरबहादुर सिंह मय हमराह फोर्स द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु 0 अ 0 सं 0 | 284/2019 धारा 376 डी / 504 / 506 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त सुरेश पुत्र स्व 0 गयाप्रसाद मल्लाह नि 0 खन्नापुरवा ( सरवागर ) थाना अचलंगज जनपद उन्नाव को गिरफ्तार किया गया । नाम पता अभियुक्त सुरेश पुत्र स्व 0 गयाप्रसाद मल्लाह नि 0 खन्नापुरवा ( सरवागर ) थाना अचलंगज जनपद उन्नाव
गिरफ्तार करने वाली टीम :
1. उ 0 नि 0 वीर बहादुर सिंह 2. हे 0 का 0 प्रशान्त मिश्रा 3. हे 0 का 0 महेन्द्र पाल सिंह 4. का 0 अभिमन्यु गुप्ता